
40 समान आकार के भूखंडों का ड्रॉ पारदर्शिता के साथ संपन्न, शेष का आवंटन शीघ्र

✍🏻 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डाढ़ा गांव के किसानों को बड़ी राहत देते हुए छह फीसदी आबादी भूखंड योजना के तहत 104 पात्र किसानों को आवासीय भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। शनिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित एक पारदर्शी ड्रॉ के माध्यम से 40 समान आकार के भूखंडों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया।

ड्रॉ प्रक्रिया की निगरानी दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा ने की। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
प्राधिकरण द्वारा डाढ़ा गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण के वर्षों बाद अब उन्हें उनका हक सौंपा जा रहा है। किसानों की लगातार मांग और सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशों के बाद नियोजन विभाग ने 104 भूखंडों को योजना में शामिल करते हुए आवंटन प्रक्रिया को गति दी।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी पात्र किसानों को शीघ्र आवंटन पत्र जारी कर लीज़ डीड की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी। वहीं, सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि,
“किसानों को छह फीसदी भूखंड देना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। डाढ़ा की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी शीघ्र आवंटन किया जाएगा।”
ड्रॉ में शामिल किसानों ने भूखंड मिलने पर हर्ष जताते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। दादरी विधायक प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने भी निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के लिए प्राधिकरण की सराहना की।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।