
क्राइम रिपोर्टर/गौतमबुद्धनगर
जनहित, पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक साप्ताहिक विशेष अभियान चलाया। यह अभियान 21 जून से शुरू होकर जिले के तीनों जोन—नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा—में प्रभावी तरीके से संचालित किया गया।

🔍 अभियान का ज़ोनवार लेखा-जोखा:
🔸 नोएडा ज़ोन:
थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-126 की टीमों ने कार्यवाही करते हुए कुल 5 ओवरलोड वाहनों को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया। ओवरलोड बालू और रेत से भरे ट्रक और हाईवा पकड़े गए।
🔸 सेंट्रल नोएडा ज़ोन:
थाना बिसरख, बादलपुर और सेक्टर-142 की संयुक्त कार्यवाही में 6 ओवरलोड वाहन सीज किए गए और 1 अभियोग अवैध खनन से संबंधित दर्ज किया गया। पुलिस ने रेत और बजरी के अवैध परिवहन पर सख्ती दिखाई।
🔸 ग्रेटर नोएडा ज़ोन:
यह ज़ोन रहा सबसे सक्रिय। यहां 2 अभियोग दर्ज किए गए, 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और कुल 29 वाहन—जिसमें डम्पर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और हाईवा शामिल हैं—सीज किए गए। थाना बीटा-2, नॉलेज पार्क, दादरी, जारचा, दनकौर, कासना, ईकोटेक-1 और खुरपुरा की टीमें इस कार्रवाई में शामिल रहीं।

🛑 अभियान की मुख्य उपलब्धियां:
✔ कुल 40 वाहन ओवरलोडिंग और अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर सीज
✔ 3 अभियोग दर्ज
✔ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
✔ सभी कार्रवाई धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत की गई
✔ पुलिस की तेज, समन्वित और अनुशासित कार्यशैली की झलक
🎯 कठोर संदेश, साफ़ संकेत:
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस कार्रवाई को जनहित में “शून्य सहनशीलता नीति का उदाहरण” बताया और संबंधित थानों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी ऐसी सघन एवं सतत कार्रवाई जारी रहे। उन्होंने कहा कि “अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाना कानून-व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा—तीनों के लिए आवश्यक है।”

🗣️ पुलिस मीडिया सेल का वक्तव्य:
“जनपद में इस प्रकार की समन्वित कार्रवाई से न सिर्फ ओवरलोडिंग पर अंकुश लगेगा, बल्कि अवैध खनन माफियाओं को भी स्पष्ट संदेश मिलेगा कि कानून से ऊपर कोई नहीं।”
📍 रिपोर्ट: क्राइम रिपोर्टर, गौतमबुद्धनगर
🖊️ प्रस्तुति: पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल