अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
नगर मजिस्ट्रेट एवं भूर्गभ जल विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर 129 नोएडा में स्थापित रियल एस्टेट परियोजना का अवैध बोरवेल को किया सील
नोएडा सेक्टर 142 ग्राम शहादरा में अवैध रूप से संचालित दो आर.ओ. प्लांट को भी किया सीज
Vision Live/Greater Noida
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज नोएडा के सेक्टर-129 में स्थापित रियल स्टेट परियोजना से अवैध भूजल दोहन की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ( प्रशासन) मंगलेश दुबे द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा एवं भूगर्भ जल विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध रूप से स्थापित बोरवेल को तुरंत बंद कराते हुए मोटर निकालने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर 142 ग्राम शहादरा में संचालित दो आर.ओ. प्लांट द्वारा अवैध भूजल दोहन की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर पहुंच कर उक्त आर.ओ. प्लांट को अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया तथा बोरवेल दोबारा चलाये जाने की स्थिति में प्लान्ट मालिको के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।