बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा


🛑 बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा, लाखों की नकदी-ज्वेलरी और लाइसेंसी पिस्टल बरामद

🔍 घर में काम करने वाले पूर्व ड्राइवर ने ही रची थी साजिश, भाई के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

🖋️ रिपोर्ट: मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”, गौतमबुद्धनगर से विशेष संवाददाता

———————————————————————
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की बीटा-2 थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की गई इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल, ₹2.02 लाख नकद, भारी मात्रा में ज्वेलरी, एक बाइक और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।


🚨 10 जुलाई की रात जेपी ग्रीन्स में हुई थी लाखों की चोरी

वादी ने थाना बीटा-2 में तहरीर दी थी कि जेपी ग्रीन्स सोसाइटी स्थित उसके घर की खिड़की का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर पिस्टल, नकद राशि, आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


🧠 पुराना ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, CCTV, सर्विलांस व फॉरेंसिक से हुआ खुलासा

जांच में सामने आया कि चोरी की योजना घर के पूर्व ड्राइवर जितेन्द्र पुत्र विजय (निवासी ग्राम लडपुरा, थाना कासना) ने बनाई थी, जिसे फरवरी 2025 में नौकरी से हटा दिया गया था।
घटना के दिन जितेन्द्र TVS स्पोर्ट बाइक (UP16 ES 7076) से जेपी ग्रीन्स आया, शराब पी और फिर पैदल दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ। पेचकस और हथौड़ी से शीशा तोड़कर उसने अलमारी से नकदी, लाइसेंसी पिस्टल और ज्वेलरी चुरा ली। बाहर निकलते समय वह बायोमैट्रिक और गेट पास का बहाना बनाकर निकल गया।
उसने चोरी के सामान को छिपाने और निपटाने में अपने भाई जुगेन्दर पुत्र विजय का सहारा लिया।


👮‍♂️ बीटा-2 पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल बरामद

18 जुलाई को कासना पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:

✅ 01 लाइसेंसी पिस्टल (इटली निर्मित)
✅ 11 सोने के सिक्के
✅ ₹2,02,500 नकद
✅ पीली धातु की ज्वेलरी: 8 कड़े, 2 चूड़ियां, 3 ब्रैसलेट, झुमका, माला, अंगूठी आदि
✅ सफेद धातु की ज्वेलरी: 26 बिछुए, 1 सिक्का, 1 कड़ा
✅ चोरी में प्रयुक्त TVS स्पोर्ट मोटरसाइकिल
✅ पेचकस, हथौड़ी व घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट


📢 एडीसीपी सुधीर कुमार की प्रेस वार्ता में खुलासा

प्रेस कांफ्रेंस में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि “पुलिस की तकनीकी दक्षता, सर्विलांस, फोरेंसिक विश्लेषण और टीमवर्क के चलते यह हाईप्रोफाइल केस सुलझा। अभियुक्त सोसाइटी की भौगोलिक स्थिति से परिचित था, जिससे वारदात को अंजाम देना आसान हुआ।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×