
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दनकौर क्षेत्र में तीन ईंट भट्टों को बंद कराया।
जिला खनन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, अग्निशमन विभाग, नायब तहसीलदार सदर और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को मेसर्स लक्ष्मी ब्रिक फील्ड (ग्राम महमदपुर), मेसर्स जय बाबा मोहन राम ईंट उद्योग (ग्राम डाकवाला) और मेसर्स भानू ईंट उद्योग (झांझर रोड, अस्मानपुर कोठी, ग्रेटर नोएडा) पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

निरीक्षण के दौरान मेसर्स लक्ष्मी ब्रिक फील्ड और मेसर्स भानू ईंट उद्योग पूरी तरह से संचालित पाए गए, जबकि मेसर्स जय बाबा मोहन राम ईंट उद्योग पहले से ही बंद मिला। टीम ने मौके पर अग्निशमन दल बुलाकर दोनों सक्रिय भट्ठों की आग बुझवाई और कच्ची ईंटों को ध्वस्त करवा दिया।
जांच में पाया गया कि इन भट्ठों के स्वामियों ने न तो नियमानुसार विनियामक शुल्क जमा किया था और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किया था। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि इन अवैध गतिविधियों से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि अनियमित खनन और वायु प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा था।

उन्होंने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से लगातार अवैध ईंट भट्ठों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। आगे भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा और अवैध संचालन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी ईंट भट्ठा संचालक को बख्शा नहीं जाएगा और आवश्यकतानुसार फौरी कार्रवाई कर भट्टों को तत्काल बंद कराया जाएगा।