कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह में व्हेन मदरसन कंपनी के अधिकारी छात्रों को सर्टिफिकेट देने के लिए कॉलेज में आए
Vision Live/Greater Noida
भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज तिलपता में कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह संपन्न हुआ। यहां डिजिटल ट्रांसपोर्टेशन व्हेन मदरसन कंपनी के द्वारा करीब महीने से कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही थी, इसमें छात्रों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। इस कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह में व्हेन मदरसन कंपनी के अधिकारी छात्रों को सर्टिफिकेट देने के लिए कॉलेज में आए। समस्त छात्राओं ने अच्छी ट्रेनिंग ली और इसमें भी उत्तीर्ण हुई। इस मौके पर कंपनी की अधिकारी अंकिता समेत संबंधित अधिकारी, कॉलेज के संस्थापक और मैनेजर बलवीर सिंह आर्य, कॉलेज की प्रधानाचार्य अमरेश चपराना, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह, अध्यापिका रजनी, मौर्या, कॉलेज के खेल प्रशिक्षक बालचंद नागर और प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने कहा कि यह समय डिजिटल टेक्नोलॉजी का है और अब पूरा देश इस तरफ बढ़ रहा है। इस एक वर्ष से ट्रेनिंग दी जा रही थी, मेहनत करके डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़े जो कि भारत सरकार का भी एक सोच है। समस्त वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।