Vision Live/Dankaur
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पीपल का गांव में एक प्रेमी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। जब कि प्रेमिका दोस्त जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। भारी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात है। उधर पीपल का गांव से हमलावर और परिजन लापता है। पुलिस उनकी धर पकड़ का प्रयास कर रही है। पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना की पूरे क्षेत्र में शर्मनाक चर्चा हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमल उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयपाल अस्तौली गांव का मूल निवासी था। गांव पीपलका से कुछ दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में आई एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजन खासे नाराज थे। मंगलवार को दोपहर बाद युवती के द्वारा फोन करके कमल को गांव के बाहर बुलाया गया था। कमल अपने दोस्त जितेंद्र के साथ पीपलका गांव के बाहर सड़क पर पहुंचा। बताया गया है कि इसी बीच युवती के पिता ने अपने साथियों के साथ प्रेमी और उसके दोस्त को घर दबोचा। दोनों युवकों की जमकर लाठी डंडों से पिटाई की गई। पिटाई इतनी निमर्मता से की गई कि दोनों के शरीर पर सैकड़ो चोट के निशान थे। मृतक के गुप्तांग को भी हमला किया गया। किसी तरह सूचना पर गांव में पहुंचे परिजनों के हवाले हमलावरों ने घायल अवस्था में दोनों युवक कर दिए। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। दोस्त जितेंद्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की गंभीरता के चलते रात को ही पुलिस अधिकारियों ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा दिया। बुधवार सुबह 9:00 बजे गांव में मृतक युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और हजारों ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर आला पुलि
स अधिकारी पहुंचे और मृतक के पारिवारिकजनों को भरोसा दिया है कि वह हमलावरों को कड़ा सबक सिखाएंगे। किसी भी कीमत पर कोई कोर कसर ही इस मामले में नहीं बरती जाएगी।
बताया गया है कि मृतक युवक सात बहनों का सबसे छोटा इकलौता भाई था
और उसने अभी इंटर पास किया था और बिलासपुर के डिग्री कॉलेज में बीए में प्रवेश लिया था। वह रोजाना जिम भी जाता था। मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे की धोखे में बुलाकर हत्या की गई है। इस घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने युवती के पिता सहित 6 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अन्य हतयारों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है
।