किसानों ने भैंस के आगे बीन बजाई

भैंस के आगे बीन बजा कर अपना विरोध जताया

किसानों ने भैंस के आगे बीन बजा कर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के कान खोलने का काम किया- हरवीर नागर

Vision Live/ Dankaur

भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास पर पिछले 26 दिन से अधिक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने आज भैंस के आगे बीन बजा कर अपना विरोध जताया। भारतीय किसान यूनियन अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने बताया कि पीड़ित किसान 15 मई से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रही।

किसानों ने भैंस के आगे बीन बजा कर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के कान खोलने का काम किया

जिसमें भैंस के आगे बीन बजाना कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है, इसलिए आज किसानों ने भैंस के आगे बीन बजा कर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के कान खोलने का काम किया। किसानों ने कहा कि बहुत ही शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन यमुना प्राधिकरण किसानों को पागल समझने की गलती कर रहा है, अगर किसान धरने पर बैठा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि किसान अपने घर से फ्री है या उसके घर कोई काम नहीं है।  प्राधिकरण के कान खोलने के लिए आने वाले समय में अन्य प्रकार से रणनीति बनाकर अधिकारियों  के कान खोलने के लिए किसान बाध्य होगा। किसान पिछले 9 सालों से आश्वासन से परेशान होकर पीड़ित किसान मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हैं लेकिन अधिकारी एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर केवल किसानों को बरगलाने का काम कर रहे है। इस मौके पर अट्टा गुजरान, रीलख,सिलारपुर, अट्टा फतेहपुर, गढ़ी दनकौर,नवादा,महमदपुर,गुनपुरा, औरंगपुर, चचूला,डेरीन,जगनपुर, इमलिया आदि गांवों के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×