
तेज बारिश से उत्पन्न जलभराव से निपटने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुस्तैदी


- सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की टीमें फील्ड में सक्रिय
- एक्सपो मार्ट, डीएफसीसी अंडरपास समेत जलभराव वाले सभी क्षेत्रों में चलाया गया पंपिंग अभियान
- हैबतपुर और शाहबेरी में सड़क धंसने और कटान की सूचना पर तुरंत शुरू कराया मरम्मत कार्य

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई तेज बारिश से ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्राधिकरण की टीमों ने मुस्तैदी दिखाई। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सख्त निर्देशों पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह से ही फील्ड में सक्रिय दिखे।

सभी वर्क सर्किल प्रभारी, सुपरवाइजर एवं प्रबंधक अपनी-अपनी टीमों के साथ जलभराव वाले स्थानों पर तैनात रहे। पानी निकासी के लिए जगह-जगह पंप लगाए गए। एक्सपो मार्ट और डीएफसीसी अंडरपास जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम एके सिंह समेत वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार गौतम, राजेश कुमार निम, नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, प्रभात शंकर, पीपी मिश्र, रतिक सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी दिनभर फील्ड में डटे रहे।

हैबतपुर में सड़क धंसने और शाहबेरी में सड़क किनारे कटान की सूचना मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। प्राधिकरण की त्वरित कार्रवाई से आमजन को काफी राहत मिली है।