बाराही मेला 2025 : 12 वां दिन – लोकसंस्कृति, भक्ति और समाज सेवा की त्रिवेणी से नहाया सूरजपुर का मंच

 


मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/सूरजपुर

बाराही मेला 2025 का 12वां दिन लोक परंपराओं, रंगारंग प्रस्तुतियों और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण रहा। पूरे दिन बाराही मंदिर प्रांगण में श्रद्धा, संगीत और सांस्कृतिक ऊर्जा की सरिता बहती रही। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में मंच पर प्रस्तुतियों ने ना केवल मनोरंजन किया, बल्कि लोकसंस्कृति को जीवंत रूप दिया।

रागनियों की रसधार और नृत्य की झंकार

कुमारी सक्कु, सरिता कश्यप एंड पार्टी के लोकप्रिय कलाकारों—सुंदर जिनाई, मोनू गुर्जर, नानक शर्मा और अनु चौधरी—ने रागनी और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं।
सुंदर जिनाई ने देशभक्ति से ओतप्रोत रागनी प्रस्तुत करते हुए भरपूर तालियाँ बटोरी।
कुमारी सक्कु और सरिता कश्यप ने सत्यवान-सावित्री, रूप बसंत, राजा मोरध्वज और नल-दमयंती जैसे पारंपरिक किस्सों पर आधारित रागनियाँ गाकर मंच पर लोकगाथाओं को जीवंत कर दिया।
अन्नु चौधरी और कुमारी सक्कु की जोड़ी ने नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नन्हे कदमों से आया पर्यावरण का संदेश

भारती पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के छात्रों ने पृथ्वी दिवस को समर्पित एक प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने ‘धरती माँ’ के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा का संदेश भावनात्मक अभिनय के माध्यम से दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

लोकगायक प्रलय किशोर की प्रस्तुति ने छुआ मन

शिव मंदिर सेवा समिति के कोहिनूर कलाकार प्रलय किशोर ने अपनी मधुर आवाज में जब मंच से गाया –
“ठा-ठा दुनिया की ठा-ठा, मैं चला- मैं चला,
मेरा नहीं है कोई ठिकाना,
मैं गलियों का बंजारा…”
तो पूरे पंडाल में तालियों की गूंज और भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा।

भक्ति रस में डूबे कृष्ण भजन

नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, ओमवीर बैंसला और राजवीर शर्मा एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत कृष्ण कन्हैया पर आधारित भजनों ने माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। दर्शकों ने भावविभोर होकर भजनों का आनंद लिया।

बाबा मोहन राम ट्रस्ट अध्यक्ष का प्रेरक उद्बोधन

बाबा मोहन राम धाम, खोली मलकपुर ट्रस्ट (राजस्थान) के अध्यक्ष चौधरी बुधराम ने कहा,
“मेला केवल परंपरा नहीं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाली संस्कृति का जीवंत प्रमाण है। यह आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनता है। सूरजपुर का बाराही मेला सामाजिक सौहार्द, धार्मिक विश्वास और सांस्कृतिक एकता का उदाहरण है।”

राजनीतिक और प्रशासनिक अतिथियों ने की सहभागिता

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर एडवोकेट, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सपा छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन भाटी एडवोकेट, समाजसेवी कमल सिंह आर्य, केपी कसाना, मॉर्निंग टीम अध्यक्ष जगवीर भाटी, हिरदेश राव एडवोकेट, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग अश्वनी चतुर्वेदी, मैनेजर कैलाश दुबे, सुपरवाइजर रिंकू कुमार एवं नागेश कुमार।

आयोजन समिति ने किया गरिमामयी स्वागत

शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से समिति अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेन्द्र ठेकेदार व प्रेम पंडित, दीपक नागर जसाना, केडी गुर्जर, योगेश अग्रवाल, सचिन बैंसला, अनिल आर्य, राजपाल भड़ाना, रघुवीर जेसीबी, अजय शर्मा एडवोकेट, पंडित राजेश ठेकेदार, रवि भाटी, भीम खारी, दीपक भाटी एडवोकेट, सतपाल शर्मा एडवोकेट समेत सभी पदाधिकारियों ने कलाकारों और अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।

मेला – लोक संस्कृति का जीवंत मंच

राजकुमार भाटी ने कहा, “आज के तनावपूर्ण जीवन में मेलों का महत्व और बढ़ गया है। यह न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और संवाद का भी साधन हैं। सूरजपुर का बाराही मेला हमारी प्राचीन परंपराओं और लोक जीवन का दर्पण है।”

जल्द ही रोशन होगा सूरजपुर : अश्वनी चतुर्वेदी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि 4 करोड़ रुपये की लागत से बाराही मेला परिसर सहित पूरे सूरजपुर क्षेत्र में आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स और हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएँगी। 130 मीटर रोड को रोशनी से भरने की कार्य योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×