एमिटी में ‘‘ ऑटोथॉन – गेम चेजिंग विचारों को आमंत्रित करने वाला एक अनोखा हैकथॉन’’

हैकथॉन ‘‘ऑटोथॉन’
अनोखे हैकथॉन ‘‘ऑटोथॉन’’ का आयोजन किया गया।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नये विचारों और समस्या निवारण आईडिया को आमंत्रित करने वाले अनोखे हैकथॉन ‘‘ऑटोथॉन’

Vision Live/ Noida

एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर द्वारा इलेक्ट्रानिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मेट वाइ स्टार्टअप हब
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मेट वाइ स्टार्टअप हब

एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर द्वारा इलेक्ट्रानिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मेट वाइ स्टार्टअप हब और अशोक लेलैंड के सहयोग से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नये विचारों और समस्या निवारण आईडिया को आमंत्रित करने वाले अनोखे हैकथॉन ‘‘ऑटोथॉन’’ का आयोजन किया गया। जिसमें आठ कंपनियों ने विशेषज्ञों के सम्मुख प्रस्तुती दी और इन्हे मार्गदर्शकों द्वारा मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर के सीईओ  ओजस्वी बब्बर द्वारा किया गया

 निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रस्तुती दी
पहले सत्र में विशेषज्ञों  द्वारा प्रतिभागी टीम के सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई और इसके उपरांत उन्हे निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रस्तुती दी

इस ऑटोथॉन में साफ्ट एनर्जीस प्राइवेट लिमिटेड, पार्कमेट, आईएक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, योटुह एनर्जी, निकोला चार्जींग, ऑटोगॉट, 4डेऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपेक्ट इनोवेशनस टीम ने हिस्सा लिया जिन्हें एविस इंडिया के पूर्व एमडी और सीईओ श्री सुनिल गुप्ता, ऑटो उद्योग के मार्गदर्शक और व्यापारिक सलाहकार कुमार राजीव, अशोक लेलैंड के लीड मार्केट इनसाइट के डिविजनल मैनेजर अरविंद सेकर, अशोक लेलैंड के सेंट्रल प्रोडक्ट प्लानिंग के डिप्टी मैनेजर वासुदेवन और सांची कनेक्ट के ग्रोथ एंड बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख अभिशेक कक्कर उपस्थित ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रतिभागी टीमों ने समस्या निवारण व नवाचार संबधित प्रस्तुती दी।

प्रतिभागी कंपनिया आर्कषक रूप मेें प्रस्तुत करती है
एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर के सीईओ ओजस्वी बब्बर ने कहा कि यह ऑटोथॉन एक विशेष कार्यक्रम है जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आने वाली समस्या के निवारण को प्रतिभागी कंपनिया आर्कषक रूप मेें प्रस्तुत करती है

निर्णायक मंडल के सदस्यों में अशोक लेलैंड के नई तकनीकी के प्रमुख एवं उपाध्यक्ष सुंदरशेन, इनवेस्टमेंट थिनकुवेट के उपाध्यक्ष एडिशन एप्पू, शुभम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी के पूर्व सीएफओं शंशाक जैन, वेंचर इनवेस्टमेंट के जीएम अंकित हरजाई और डीएस सेंटर ऑफ एटंरप्रिन्यौरशिप के प्रमुख आशुतोष कुमार शामिल थे। एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर के सीईओ ओजस्वी बब्बर ने कहा कि यह ऑटोथॉन एक विशेष कार्यक्रम है जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आने वाली समस्या के निवारण को प्रतिभागी कंपनिया आर्कषक रूप मेें प्रस्तुत करती है। इस कार्यक्रम में पहले सत्र में विशेषज्ञों  द्वारा प्रतिभागी टीम के सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई और इसके उपरांत उन्हे निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रस्तुती दी। प्रस्तुती के उपरांत निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा कई प्रश्न भी किये गये जिसके प्रतिभागीयों ने जवाब दिये। श्री बब्बर ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बृहद परिवर्तन आया है और नये डिजाइन से लेकर इलेक्ट्रीक व्हेकिल के विकल्प बजार में उपलब्ध है। नई तकनीकी से उद्योग क्षेत्र की चुनौतियों का निवारण तेजी से संभव हुआ है। एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों से उभरती कंपनियों को मंच प्रदान करने व निवेशक से मिलने का मौका भी देती है। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर के श्री साहिल सहित कई अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×