प्राधिकरण सक्रिय: सूखे पौधे हटाए गए, नई हरियाली से सजी ग्रेटर नोएडा की रोटरी

 

उद्यान विभाग की तत्परता से जगत फार्म से लेकर पुराने प्राधिकरण कार्यालय तक के सूखे पौधों की जगह लगे नए पौधे
सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. कर रहीं पौधरोपण अभियान का नेतृत्व

Vision Live / Greater Noida


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत जगत फार्म रोटरी से लेकर पुराने प्राधिकरण कार्यालय की रोटरी तक लगे पौधों के सूखने की सूचना को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन.जी. रवि कुमार ने गंभीरता से संज्ञान में लिया। उन्होंने एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. को तत्काल निर्देश दिए कि सूखे पौधे हटवाकर नए पौधे लगाए जाएं।

एसीईओ ने निर्देश मिलते ही उद्यान विभाग की टीम को मौके पर भेजा और रविवार सुबह ही सूखे पौधों को हटाकर नए पौधे लगा दिए गए
उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पी.पी. मिश्रा ने जानकारी दी कि गर्मियों में कुछ पौधे सूख जाते हैं, जिन्हें बरसात के मौसम में बदला जाता है, इसी प्रकार सर्दियों में सूखने वाले पौधों को फरवरी माह में प्रतिस्थापित किया जाता है। यह प्रक्रिया विभाग द्वारा नियमित रूप से की जाती है।


हरित लक्ष्य की ओर प्राधिकरण का बड़ा कदम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को हराभरा और सुंदर बनाने के लिए पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। शासन द्वारा निर्धारित पौधरोपण लक्ष्य को बढ़ाते हुए सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने 2 लाख से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं
इस अभियान को गति देने के लिए एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. स्वयं मैदान में उतरकर कार्यों की निगरानी कर रही हैं। उद्यान विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अन्य स्थान पर भी सूखे पौधे पाये जाते हैं, तो उन्हें भी जल्द से जल्द हटाकर नए पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×