शराब नीति के खिलाफ आर्य समाज ने बिगुल फूंका

आबकारी विभाग के प्रस्ताव के विरुद्ध आर्य समाज ने दिया ज्ञापन

Vision Live/Greater Noida

आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर ने जनपद गौतम बुद्ध नगर की आबकारी विभाग समिति के प्रस्ताव जिसके तहत गौतम बुद्ध नगर में ठेके व बार के खुलने के समय में वृद्धि देशी विदेशी शराब के प्रीमियम शोरूम खोले जाने के प्रस्ताव का विरोध किया हैं। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ‌ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है  कि इस जन स्वास्थ्य के लिए संकट कारक प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करें।

गौतम बुद्ध नगर में शराब के नवीन ठेके खुलने से शराब से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी होगी और शराब से होने वाली मौतों की सुनामी आ जाएगी। कानून व्यवस्था भी प्रभावित होगी। गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सर्वाधिक राजस्व देता है। गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक शैक्षणिक नॉलेज हब के रूप में जाना जाता है । शराब की नई नीति जनपद में लागू होने से जनपद की छवि धूमिल होगी। आर्य समाज प्रस्ताव की निंदा करता है जरूरत पड़ने पर व्यापक जन आंदोलन भी करेगा यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया जाता है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य,संयोजक आर्य सागर खारी, देव मुनि, स्वामी प्राण देव, मूलचंद शर्मा, दिवाकर आर्य, मुकेश एडवोकेट ,कमल आर्य, जीता आर्य  ,पंडित धर्मवीर शर्मा , बाबूराम आर्य,रविंद्र शर्मा, राजेंद्र आर्य, महावीर आर्य, मास्टर दिनेश आर्य सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×