123 एएनएम, को जनप्रतिनिधियों ने नियुक्तिपत्र दिया
Vision Live/ Deworia
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 7,182 एएनएम बहनों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया जिसका सजीव प्रसारण सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, विधायक देवरिया सदर डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद एवं जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जनपद में नियुक्ति पाने वाली 123 एएनएम बहनों को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति से जन स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त एवं प्रमाणिक चिकित्सा मिल रही है। आज नियुक्ति पत्र पाने वाली समस्त एएनएम बहने सेवा भाव का संकल्प लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वह्न करें। सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने समस्त नवनियुक्त एएनएम बहनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र पाना जीवन का अविस्मरणीय क्षण होता है, जो स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेगा। प्रदेश सरकार ने योग्यता आधारित पारदर्शी नियुक्ति की है। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी एएनएम की पारदर्शी एवं योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति हुई है। एएनएम बहने सेवाभाव, संवेदनशीलता, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें। यूपी के पैरामेडिक्स कर्मियों में विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने की असीमित क्षमता है।
विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने कहा कि योगी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार हुआ है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। नई नियुक्ति से सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्मिकों की कमी दूर होगी। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि नवनियुक्त एएनएम मरीजों का सेवाभाव से इलाज करें एवं स्वास्थ्य विभाग का गौरव बढ़ाएं। नियुक्ति पत्र पाने वालों में ज्योति यादव, वंदना मौर्य, काजल तिवारी, सरिता देवी, प्रीति लता, माधुरी गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, सुमन कुशवाहा, शशिकला सिंह, अंकिता, रेखा भाटिया, ममता यादव, सीमा यादव, अंतिमा प्रजापति, स्वर्णिमा गुप्ता, गरिमा सिंह, रेनू पटेल ,आकांक्षा श्रीवास्तव, शाहीन अंसारी, अनुराधा मिश्रा, अमृता शुक्ला सहित 122 एएनएम शामिल हैं। इस अवसर पर सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, एसीएमओ विनय प्रकाश पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डॉ बीपी सिंह, डीपीएम पूनम, डॉ संजय चंद, डीसीपीएम राजेश,बबलू सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।