स्मार्ट विलेज खैरपुर गुर्जर का सूरत-ए-हालः– पानी ग्रामीणों के घरो में घुसा
एडीएम के आदेश और निर्देश एसडीएम दादरी के लिए कागजी घोडे साबित
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास पर भारी भरकम बजट खर्च करता है मगर गांवों का कितना विकास हो पाया है, यह किसी से छिपा नही है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव की ही बात करें तो कागजों में विकास कुछ है मगर हकीकत कुछ ओर है। वैसे खैरपुर गुर्जर स्मार्ट विलेज योजना में शामिल तक बताया जाता है मगर यहां के रास्ते और गंदे तालाब कुछ ओर ही कहानी बंया कर रहे हैं। गांव में तालाब की साफ सफाई न होने से जहरीले कीडे मकोडे और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। तालाब की साफ सफाई न होने से जलनिकासी अवरूद्ध है और गंदा पानी फैल कर गांव के रास्तों में ही सड रहा है। इससे एक ओर संक्रामक बीमारियां फैलनी शुरू हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर जहरीले जानवरों ने अपना बसेरा बना लिया हैं। यहां तालाब यानी पोखर की जमीन पर भूमाफिया कब्जा जमाए हुए बैठे हुए हैं। ग्राम खैरपुर गुर्जर तहसील दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर में स्थित खसरा संख्या 361 क्षेत्रफल 2782 वर्ग मीटर जो राजस्व अभिलेखो मे तालाब के नाम अकिंत है, जिस पर अतिक्रमण होने के कारण पानी आस पास के मकानो की ओर जल भराव बना हुआ है व गन्दगी के अंबार लगे हुए है और जिससे लोगो में महामारी फैलने का पूरा पूरा अंदेशा है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा डीएम गौतमबुद्धनगर को एक पत्र के जरिए की जा चुकी है। एडीएम प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम दादरी को निर्देश जारी किए गए हैं कि मौके पर जाकर देखें कि वास्तव में अभिलेखों में दर्ज तालाब यानी पोखर की जमीन पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, यदि हां तो कार्यवाई सुनिश्चित कराएं। एडीएम के यह सभी आदेश और निर्देश एसडीएम दादरी के लिए एक कागजी घोडे साबित होकर रह गए हैं।
डीएम को लिखे गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों का खुलासा
खैरपुर गुर्जर तहसील दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज खसरा संख्या 351 रकबा 1.2.0 बीघा पुख्ता यानि 0.2782 हैक्टेयर पोखर भूमि है जो भू.माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई जानी निंतात जरूरी है। पोखर को कब्जा मुक्त कराये जाने के विषय में पूर्व में भी ग्रामवासियों द्वारा लिखित शिकायत की जा चुकी है। जिस पर एडीएम ने एसडीएम दादरी को पोखर की भूमि की नाप कराकर भू.माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराए जाने के निर्देश जारी किए थे मगर पोखर से आज तक अवैध कब्जा नही हट सका है।
खसरा संख्या 361 पोखर अब ऐसी दशा में तब्दील हो चुकी है कि उसमें पानी रोकने की बिलकुल भी जगह नहीं रही है। इससे अब वर्षा का पानी आस. के मकानों में घुस रहा है। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि ग्राम खैरपुर गुर्जर तहसील दादरी, जनपद, गौतमबुद्धनगर के खसरा 361 क्षेत्रफल 0.2782 हैक्टयेर भूमि को कब्जा मुक्त और खुदाई कराकर सौदर्यकरण कराया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
इस पत्र की प्रतियां मुख्यमन्त्री उ०प्र० सरकार लखनऊ, गृह सचिव उ०प्र० सरकार लखनऊ, आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ और एसडीएम दादरी गौतमबुबनगर को भी प्रेषित की जा चुकी हैं। शिकायत पत्र पर दीपचन्द, अनूप सिंह,सतपाल, पुषेन्द्र सिंह,सुभाष, मुकेशचन्द, पुष्पा देवी आदि ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर हैं।