
विजन लाइव/ पारसौल
किसान इंटर कॉलेज पारसौल के प्रांगण में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक धर्मपाल सिंह, देवेंद्र नेताजी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने प्रगति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए।



उन्होंने कहा, “सफलता और असफलता जीवन के दो पहलू हैं। असफलता के बावजूद हमारी प्रतिभा निखरती है और हमें सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुँचने की प्रेरणा देती है।”विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।