एमएसपी कानून को लेकर फिर आंदोलन

दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा पारसौल गांव में भारतीय किसान यूनियन( अंबावता) के तत्वाधान में किसान मजदूर महापंचायत

एमएसपी कानून को लेकर फिर आंदोलन करेगी भारतीय किसान यूनियन (अंबावता)

ग्राम भट्ठा पारसौल में संपन्न हुई किसान मजदूर महापंचायत में किया ऐलान

Vision Live/ Dankaur

कृषि बिलों को लेकर केद्र सरकार ने एमएसपी कानून को लेकर वायदा खिलाफी की है, इसलिए आगामी 2 अक्टूबर-2023 को दिल्ली में एक फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा

दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा पारसौल गांव में भारतीय किसान यूनियन( अंबावता) के तत्वाधान में किसान मजदूर महापंचायत के दौरान, किसानोें के हकों को लेकर आवाज बुलंद की गई। किसान मजदूर पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया कि कृषि बिलों को लेकर केद्र सरकार ने एमएसपी कानून को लेकर वायदा खिलाफी की है, इसलिए आगामी 2 अक्टूबर-2023 को दिल्ली में एक फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस महापंचायत की अध्यक्षता करतार सिंह एवं संचालन उत्तर प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर के अंदर आए दिन किसान धरना प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन तीनों प्राधिकरण किसानों का खून चूस रहे हैं। किसानों ने विकास के नाम पर अपनी जमीन दी थी, लेकिन आज अपने विकास और अपने पैसे के लिए किसान दर.दर भटक रहा है। भट्टा पारसौल की धरती आंदोलन की धरती रही हैं, वहां के किसानों की समस्या अतिरिक्त मुआवजा, भूखंड और ग्राम विकास, रोजगार की है।

भट्टा पारसौल की धरती आंदोलन की धरती रही हैं, वहां के किसानों की समस्या अतिरिक्त मुआवजा, भूखंड और ग्राम विकास, रोजगार की है

इन सभी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने राष्ट्रीय अधिवेशन में, 2 अक्टूबर को विजय घाट पर होने वाली महापंचायत मे एमएसपी को लेकर बडा आन्दोलन का आह्वान कर रखा है, किसान बड़ी संख्या में अपने हक और अधिकार के लिए दिल्ली कूच करेंगें। संगठन के नेता लोकेश भाटी ने कहा कि गांवों में संगठन की पंचायत कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता की नीतियों से प्रभावित होकर आनंद फौजी, अनिल,वेद शर्मा,वेदवीर सहित सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सदस्यता ग्रहण की। किसानों की आवाज को बुलंद करने की कडी में क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा विकास प्रधान, सूबेदार गिर्राज, प्रताप नागर, कृष्ण नागर, विनय तालान, तेजवीर सिंह, गज़ब प्रधान, लीला नागर, नासिर प्रधान, विनोद मलिक, संजय कसाना, राजकुमार रूपबास, मनोज भगत जी, अशोक भाटी पाली, रफीक कुरैशी, पूनम भाटी, मामचंद भगत जी, एडवोकेट अर्चना सिंह, सीपी सोलंकी, किशनबती, आबिद अली, ऋषि चौधरी, घनेंदर सिंह, मनोज शर्मा, साजन शर्मा, अजय मलिक, गौपाल शर्मा, ओमपाल, डा कुंदन, सौरव वर्मा, हरेंद्र नागर, संजय नागर, ताहिर खान, साहिद, यशवीर मालिक, प्रदीप भाटी, मोहित भाटी, मनीष नागर, उमेश राणा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×