
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 का उल्लंघन करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी पर ₹25,200 का जुर्माना लगाया है।

शनिवार को प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसाइटी का निरीक्षण किया, जहां जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिला। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और मेंटेनेंस स्टाफ को नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने टीम को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि बल्क वेस्ट जनरेटर (BWG) का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाए।

एसीईओ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि किसी भी परिसर में गंदगी पाई गई या इधर-उधर कूड़ा फेंका गया तो न केवल संबंधित संस्थान बल्कि निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर कूड़े का सही प्रबंधन सुनिश्चित करें।