
Vision Live/Greater Noida
समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ने कामायनी फाउंडेशन के साथ जिला कारागर में बंद महिला कैदियों को सूट वितरित किए। कामायनी फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में महिला कैदियों की आवश्यकताओ को देखते हुए पहनने के लिए सूट वितरण करवाएं। समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट को कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष कुमार प्रवीण सैन ने आमंत्रित किया और जेल में बंद महिला कैदियों को सूट वितरित करवाकर सम्मानित किया। कामायनी फाउंडेशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन कुमार सैन ने जेल में जेलर राजीव सिंह , डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा के साथ महिला कैदीयो को कॉटन शूट कपड़े वितरित किए। उन्होंने कहा कि सर्दी के इस मौसम में शूट का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।

समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ने कहा कि कामायनी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। जरूरतमंद महिलाओं की आवश्यकताओं को समझा गया और यहां महिला कैदियों को सूट वितरित किए गए। इस तरह के मानवता के कार्यों से समाज के लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। कामायनी फाउंडेशन इस तरह के समाज उत्थान के कार्यों को लेकर वाकई बधाई का पात्र है।

इस अवसर पर जेल में जेलर राजीव सिंह ,डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा, संजय भैया चेयरमैन पति बिलासपुर नगर पंचायत, समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ( रुस्तमपुर) ,कामयानी फाउंडेशन के अन्य सदस्य एडवोकेट कविता नागर,अतुल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे ।