चौधरी राकेश टिकैत की 30 दिसंबर-2024 को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट की महापंचायत में सिंह गर्जना होगी
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
संयुक्त मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन( टिकैत)की बैठक गांव मोहियापुर में हुई जिसकी अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह ने एवं संचालन राजीव मलिक ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा एवं 10% प्लॉट किसानों के नहीं दिए हैं एवं 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। 25 नवंबर-2024 से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था। सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास किया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया । गौतमबुद्धनगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का कार्य किया गया। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। जब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे।
इस मौके पर पवन खटाना, सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, मटरू नागर ,राजे प्रधान, विनोद शर्मा, ललित चौहान ,सुनील प्रधान ,बेली भाटी, कपिल तंवर, महेश खटाना, भगत सिंह, सूरज भाटी, इंदीश चेची, सोनू बैसला, संजीव मोरना, संदीप एडवोकेट, राकेश नागर ,परविंदर मावी, कर्मवीर मावी, सुरेंद्र मावी ,लाला यादव, राजीव कुमार, सोनू चौहान ,योगेश भाटी, सूरज भाटी, आकाश भाटी, राजेश भाटी, मोती मेहंदीपुर ,गुलफाम, इरफान, डॉक्टर जाकिर, गुल हसन, राहुल शर्मा ,ऋषि शर्मा, जगत सिंह, चाहत राम नागर, अजीत अधना, अमित जिलेदार ,योगी नंबरदार, जीते ,भरत अवाना, संजीव, विपिन कुमार ,वीरेश सिंह, उदयवीर सिंह, प्रमोद कुमार, श्याम सिंह, संजय शर्मा ,सनी तंवर ,सत्यपाल, सुभाष, भीकारी प्रधान, अर्जुन प्रधान, शिवराज सिंह, इंदर सिंह, नितिन सागर, अजय भाटी, अरविंद लोहिया ,सोनू चौहान, सचिन कसाना, सत्ते भाटी ,पीतम सिंह, सुन्दर भूडा, बिरजू ,पीतम नागर, नितिन आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।