
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर ने दिनांक 19 अगस्त 2025 को मीडिएटर पद पर चयनित वकीलों की सूची जारी की। लगभग 150 वकीलों के साक्षात्कार के बाद योग्यता के आधार पर 26 वकीलों का चयन किया गया।
एडवोकेट योगिता शर्मा, पत्नी मनोज कुमार तिवारी, का चयन मीडिएटर पद पर किया गया। उनके चयन पर समाज और कानूनी समुदाय से उन्हें विशेष सम्मान और बधाई मिल रही है।
चयन समिति में शामिल थे:
श्रीमती शिवानी त्यागी (CJ.S.D-1st )
चंद्र मोहन श्रीवास्तव (अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव, पूर्णकालिक)
अमिषेक पांडेय (अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य)

एडवोकेट योगिता शर्मा का उद्बोधन:
“मुझे मीडिएटर पद पर चयनित किए जाने पर अत्यंत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपने इस नए दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊँगी। मेरा उद्देश्य लोगों के बीच न्याय और शांति सुनिश्चित करना है। मैं सभी सहयोगियों और चयन समिति का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया।”
अन्य चयनित मीडिएटरों में महेश चन्द, वेद प्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार, श्रीमती नमिता आदि शामिल हैं। चयनित मीडिएटर अब अपने क्षेत्रों में कानूनी विवादों के समाधान में अहम भूमिका निभाएँगे।