अधिवक्ता संजीव वर्मा ने रचा 4600 किमी साइकिल राइडिंग का इतिहास; सूरजपुर कोर्ट में हुआ भव्य स्वागत


    मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पूर्व अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले प्रतिष्ठित अधिवक्ता संजीव वर्मा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4600 किलोमीटर की ऐतिहासिक साइकिल यात्रा पूरी कर जनपद का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा दिया है।

16 नवंबर को यात्रा पूरी कर लौटने पर सूरजपुर जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अधिवक्ता साथियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया, और पूरे दिन उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि संजीव वर्मा न केवल जनपद, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव हैं।


150 साइकिलिस्टों की टीम में उत्तर प्रदेश से अकेले राइडर

इस ऐतिहासिक अभियान ‘राइड फॉर यूनिटी’ में देश भर से लगभग 150 प्रोफेशनल साइकिलिस्ट शामिल थे, जिनमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व केवल अधिवक्ता संजीव वर्मा ने अकेले किया। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

यह राइड 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू हुई थी और 1 नवंबर से 16 नवंबर तक चली, जिसमें पर्वतीय रास्तों, घाटियों, हाईवे और चुनौतीपूर्ण मार्गों को पार करते हुए वे कन्याकुमारी पहुंचे।


पहले भी रच चुके हैं कई रिकॉर्ड

एडवोकेट संजीव वर्मा पहले भी अनेक रोमांचक और कठिन यात्राएँ पूरी कर चर्चा में रहे हैं। उनके उल्लेखनीय रिकॉर्ड—

ग्रेटर नोएडा से लद्दाख की खारदुंगला पहाड़ी तक साइकिल यात्रा

ग्रेटर नोएडा से गोवा तक लंबी दूरी की साइकिलिंग

नई दिल्ली से नेपाल काठमांडू तक का साइकिल अभियान

इन यात्राओं ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक दृढ़संकल्पित और प्रेरणादायक साइकिलिस्ट के रूप में पहचान दिलाई है।


अधिवक्ताओं ने कहा—“जनपद का गौरव, प्रदेश की शान”

उनके स्वागत और बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
एडवोकेट मनोज भाटी, डॉ. देव भाटी, अरुण चंदेला, भारतेंदु तोमर, उत्तम सिंह नागर, श्यामवीर नागर, विपिन भाटी, शोभाराम चंदीला, राज वर्मा, इरशाद अली, नितिन कैमराला, सरदार बंसल, राजकुमार नागर, कविता नागर, मनोज याकूबपुर, आदित्य भाटी, नीरज तंवर, कपिल भाटी सहित कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता।

सभी ने एक स्वर में कहा कि संजीव वर्मा की इस उपलब्धि ने जनपद गौतमबुद्धनगर और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उनके जुनून, फिटनेस और अनुशासन ने अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणा का नया मानक स्थापित किया है।


“साइकिलिंग फिटनेस के साथ राष्ट्रीय एकता का भी संदेश देती है”—संजीव वर्मा

स्वागत के बाद संवाद करते हुए एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा:

“यह यात्रा मेरे लिए केवल स्पोर्ट्स चैलेंज नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और प्रेरणा का संदेश लेकर चली। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश एक सूत्र में बंधा हुआ दिखा। मैं इस यात्रा को अधिवक्ता समाज और अपने जनपद को समर्पित करता हूँ।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy