गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Vision Live/Greater Noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए बाल वाटिका और कक्षा एक से 9वीं तक दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र 30 दिसंबर 2024 से स्कूल गेट और रिसेप्शन से मिलने लगा है। फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। छात्रों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगीl विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने बताया कि बाल वाटिका तथा कक्षा एक से 9वीं तक के लिए आवेदन फार्म मिलने शुरू हो गये हैं। छात्र एवं अभिभावक किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्यालय के रिसेप्शन और विद्यालय के मुख्य द्वार से शाम 4 बजे तक आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने अपील की है कि नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों के पुराने विद्यालय से (पीईएन) परमानेंट एजुकेशन नंबर आवेदन फार्म के साथ अवश्य लिखें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×