
— मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा—
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शुक्रवार को पर्यावरण, स्वच्छता, जल प्रबंधन और हरित विकास को लेकर अत्यधिक सक्रिय दिखा। शहर के विभिन्न हिस्सों में कई महत्त्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की गई, जिनमें एसटीपी पर मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना, पार्कों और ग्रीन बेल्ट का दुरुस्तीकरण, कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर जुर्माना, और पौधरोपण कार्यक्रम जैसी योजनाएं शामिल हैं।

🌳 अल्फा-2 में सुभाष पार्क में हुआ पौधरोपण, नागरिकों की भागीदारी
प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने सेक्टर अल्फा-2 स्थित सुभाष पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान नीम, अमलतास, जामुन, सेमल जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। इस कार्य में डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी, महासचिव नानक पाल सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

💧 ईकोटेक-2 व 3 एसटीपी पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम सक्रिय
बादलपुर के बाद अब ईकोटेक-2 (15 एमएलडी) और ईकोटेक-3 (20 एमएलडी) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) पर ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (OCMS) स्थापित कर दिया गया है।
137 एमएलडी क्षमता वाला कासना एसटीपी अंतिम बचा है, जहां अगले महीने तक ओसीएमएस लगाने की योजना है।
इससे बीओडी-सीओडी सहित अन्य गुणवत्ता मानकों की ऑनलाइन निगरानी यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) और नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) द्वारा रीयल-टाइम में की जा सकेगी।
👉 हर एसटीपी पर लगभग ₹30 लाख की लागत से यह सिस्टम लगाया जा रहा है।
👉 सीवेज से ट्रीट होकर निकले जल का उपयोग अब सिंचाई, निर्माण और संभावित रूप से बिजली उत्पादन (एनटीपीसी) में किया जाएगा।
संपर्क हेतु: ट्रीटेड वाटर ₹7/किलोलीटर की दर से 9211825118 पर उपलब्ध।

ACEO प्रेरणा सिंह ने बताया:
“ऑनलाइन सिस्टम से एसटीपी संचालन पारदर्शी और गुणवत्तायुक्त होगा, साथ ही जल संसाधनों के पुनः उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।”

🛠️ जैतपुर रोटरी पर ग्रीन बेल्ट और पार्क के रखरखाव का कार्य शुरू
ओएसडी गुंजा सिंह ने जैतपुर रोटरी के निकट स्थित पार्क और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण कर दुरुस्तीकरण अभियान की शुरुआत करवाई। घास की कटाई, पथों की सफाई, नालियों के कवरिंग जैसे कार्य शुक्रवार से शुरू हो गए।
प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशानुसार, शहर के सभी पार्कों और हरित क्षेत्रों को बेहतर बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है।

🚯 कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई — लोट्स होलसेल पर ₹42 हजार का जुर्माना
नॉलेज पार्क स्थित लोट्स होलसेल प्रा. लि. पर Solid Waste Management Rules 2016 के उल्लंघन के कारण ₹42,000 का जुर्माना लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने जानकारी दी कि कंपनी बल्क वेस्ट जनरेटर होते हुए भी कूड़े का नियमानुसार निस्तारण नहीं कर रही थी।
साथ ही, एजली इलेक्ट्रॉनिक्स ने इनर्ट वेस्ट के निस्तारण शुल्क के तौर पर ₹36,000 जमा किए हैं।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से सहयोग की अपील करते हुए कहा:
“स्वच्छ और स्मार्ट ग्रेटर नोएडा बनाने में सभी संस्थानों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।”

🔍 एक नजर में आज के ग्रेटर नोएडा की पहलें
कार्य विवरण
पौधरोपण अल्फा-2 सुभाष पार्क में नीम, जामुन, अमलतास
एसटीपी मॉनिटरिंग ईकोटेक-2, 3 में OCM सिस्टम, कासना में जल्द
जल पुनः उपयोग सिंचाई/निर्माण/बिजली उत्पादन हेतु ट्रीटेड वाटर
जुर्माना लोट्स होलसेल पर ₹42,000, एजली इलेक्ट्रॉनिक्स से ₹36,000
ग्रीन बेल्ट सुधार जैतपुर रोटरी पार्क में रखरखाव शुरू