

Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सेक्टर पी-वन, टू व थ्री और ईकोटेक 6, 9 व 11 का जायजा लिया। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर निरीक्षण के लिए निकलीं एसीईओ ने जोन-2 व 5 के अंतर्गत आने वाले इन सेक्टरों में बने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर का मुआयना किया। उन्होंने ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और यूजीआर परिसरों में परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इन परिसरों में घास व झाड़ियां उगी दिखीं। इनको तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए।

