
एसीईओ ने सेक्टर चाई थ्री व फोर, म्यू वन व ज्यू टू का किया निरीक्षण

Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सेक्टर चाई फोर, चाई थ्री, म्यू वन और ज्यू टू में सीवर से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर चाई फोर में लेबर मौके पर कम मिलीं। दो पंप क्रियाशील नहीं पाए गए। डंपिंग ग्राउंड में सिल्ट का मलबा दिखा।

