
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हटाए तीन अवैध यूनिपोल

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को ग्रेनो वेस्ट स्थित निर्माणाधीन मास्टर सीवेज पंपिंग स्टेशन (एमएसपीएस) एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बन रहे इन दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में एसटीपी की अनुमानित लागत करीब 71 करोड़ रुपये है, जिसकी शोध क्षमता 45 एमएलडी होगी और यह 15 माह में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। वहीं, लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे एमएसपीएस की क्षमता 80 एमएलडी होगी और इसका कार्य 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं के चालू होने से ग्रेटर नोएडा के 12 गांवों और इतने ही सेक्टरों के सीवरेज को प्रभावी ढंग से शोधित किया जा सकेगा।
उधर, शहरी सौंदर्यीकरण और विज्ञापन नीति के तहत अवैध यूनिपोल के खिलाफ भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई की है। अर्बन सर्विस विभाग ने बृहस्पतिवार को तीन अवैध यूनिपोल को हटाकर जब्त किया। इनमें दो यूनिपोल इटैड़ा पेट्रोल पंप (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) के पास और एक यूनिपोल शाहबेरी क्षेत्र में लगाया गया था।

वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान ने बताया कि एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्ती जारी रहेगी। प्राधिकरण ने दोहराया है कि बिना स्वीकृति लगाए गए यूनिपोल और अन्य संरचनाओं को तत्काल हटाया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास कार्यों के साथ-साथ शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और नियोजित बनाए रखने हेतु लगातार सक्रिय है।