श्री बाबा मोहनराम जागरण में भक्ति की बयार, दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

श्री बाबा मोहनराम जागरण में भक्ति की बयार, दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
दनकौर के श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य आयोजन, प्रसिद्ध कलाकारों की भजन प्रस्तुति और विशाल भण्डारे में उमड़ी श्रद्धालु भीड़

मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” /गौतमबुद्धनग
श्री बाबा मोहनराम की कृपा और श्रद्धालुओं की गहन आस्था के साथ मंगलवार रात्रि श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण, दनकौर में आयोजित भव्य जागरण एवं विशाल भण्डारा अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

रात्रि 9 बजे आरंभ हुए विशेष आलौकिक दरबार में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। बाबा मोहनराम की धूनी के समक्ष आरती, भजन और जयघोषों से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही बेगराज नागर (गुनपुरा) एंड पार्टी की भजन प्रस्तुति। काजल तोमर (मेरठ), रितु चौधरी, कृष्ण खटाना और बेगराज नागर (गुनपुरा) जैसे सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजनों की मधुर स्वर-लहरियों ने श्रोताओं को गहन भक्ति भाव से जोड़ दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की और बाबा मोहनराम के दरबार में अरदास लगाई। मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

  • दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया (पुत्र एवं प्रतिनिधि – श्रीमती राजवती देवी, चेयरमैन, दनकौर)
  • संजय भैया (पर्यावरण संरक्षण समिति)
  • विनोद सोलंकी
  • हरवीर सिंह (पत्रकार)
  • वीरपाल नागर उर्फ बीरू (नगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी दनकौर) व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता नागर
  • अनिल गोयल (भाजपा जिला संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, गौतम बुद्ध नगर)
  • संजय गोयल (महामंत्री, व्यापार मंडल, बुलंदशहर)
  • पंकज कौशिक, संजय वर्मा, विदेश नागर
  • जयप्रकाश सिंह (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर)
  • राजेंद्र योगी (महामंत्री, भाजपा मंडल दनकौर)

कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गोयल (पत्रकार) व आयोजन समिति द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भावपूर्ण स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशीर्वाद पाया।

“जब तक जी में जान रहे, तन में रहे प्राण।
तब तक हमारी प्रीत की डोर, रहे प्रभु के हाथ॥”

मुख्य सहयोगी संस्थान:

  • लोक शक्ति उत्थान समिति
  • ॐ दिव्य ज्योति स्थ
  • भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ
  • राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद

इस भव्य आयोजन ने दनकौर सहित पूरे क्षेत्र में भक्ति, सौहार्द और संस्कृति का दिव्य संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने बाबा मोहनराम की कृपा को अपने जीवन की सबसे विशेष अनुभूति बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×