
सोसाइटी के कूड़े का निस्तारण न करने पर भी अजनारा होम्स पर दो लाख की पेनल्टी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर कार्रवाई
वाटर टैंक की सफाई में लापरवाही करने पर भी जुर्माना

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। इससे पहले भी प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से वाटर टैंक की सफाई में लापरवाही करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अजनारा होम्स सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम कूड़ा निस्तारण की जांच करने पहुंची। वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव ने बताया कि टीम को सोसाइटी के बेसमेंट में कूड़े का ढेर मिला। अजनारा होम्स की तरफ से कूड़े का निस्तारण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था। साथ ही सेनेटरी वेस्ट को भी प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम को तीन कार्य दिवस में जमा कराने को कहा है।

प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाए रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है। बता दें, कि इससे पहले पानी की गुणवत्ता जांचने पहुंची प्राधिकरण के जल विभाग की टीम को सोसाइटी के अंदर बने जलाशयों की साफ-सफाई उचित न मिलने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।