अंडा उधार न देने पर दिव्यांग की दुकान को पलटा

अंडा उधार न देने पर दबंगो ने दिव्यांग के दुकान को पलट दिया , घर भी जाकर किया तोड़ फोड़


असलम परवेज / देवरिया

बनकटा थाना अंतर्गत गजहड़वा चौराहे पर स्थित संजय गौड़ जो दिव्यांग है उसकी अंडे की दुकान है , उसके दुकान पर अहिरौली बघेल का एक आदमी आता हैं और उधार अंडा मांगता है उधार न देने पर उसकी दुकान (गुमटी) को पलट देता है । दिव्यांग दुकानदार को जाति सूचक गालिया देता है , लंगड़ा लूला कहते हुए उसे मरता पीटता भी तथा जान मारने की धमकी भी देता है । इस वजह से उस दिव्यांग दुकानदार का लगभग 30 हजार रूपये का नुकसान भी हो जाता है । वह दबंग इतना पर नही रुकता वह उसके घर जाकर उसका खोप भी उजाड़ देता है । इस सम्बंध में थाना प्रभारी सन्तोष सिंह कहना है कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर विधिक कारवाई की जाएगी।


दूसरा मामला थाना श्री रामपुर अंतर्गत ग्राम जगदीश पुर का है आकाश पुत्र नागेंद्र गौड़ का है जिसे गांव के ही किसी व्यक्ति ने पहले खूब मारा पीटा तथा उसे भी कही शिकायत न करने की धमकी दी पीड़ित व्यक्ति अत्यंत ही गरीब है वह ऊब कर कही बाहर जार रहा था लेकिन किसी तरह उस दबंग को पता लग गयी तथा उसके इशारे पर श्री रामपुर पुलिस आकाश को देवरिया ( रेलवे स्टेशन) से पकड़ लायी और मार पीट कर 25 मार्च को आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×