दनकौर नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोहः- भाजपा में सासंद और विधायक के बीच चली आ रही गुटबाजी की झलक…..
पूर्व केद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा और उनके सिपासालारों की गैर मौजूदगी और साथ ही पूर्व नगर चेयरमैनों का नदारद रहना, इस बार नगर पंचायत में कहीं मजबूत विपक्ष का संकेत तो नही?
Mohammad Ilyas-Dankauri/ Greater Noida
नगर पंचायत दनकौर कार्यालय में चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नई चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने दूसरी बार यहां पर पद और गोपनीयता की शपथ ली और फिर सभी 11 सभासदों को भी एसडीएम अंकित कुमार ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में जेवर विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर आदि अतिथियों की उपस्थिति रही। वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा दनकौर, बिलासपुर और रबूपुरा के नगर चेयरमैनों के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे। जब कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद गौतमबुद्धनगर डा0 महेश शर्मा के मुख्य अतिथि के रूप मेंं भाग लेने के लिए आयोजकों द्वारा बताया गया था। इससे शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा में सासंद और विधायक के बीच चली आ रही गुटबाजी की झलक साफ देखने को मिली। दनकौर में भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान चेयरमैन राजवती देवी के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा जरूर आए थे। किंतु चुनावों के दौरान डा0 महेश शर्मा दादरी में ही ज्यादा दिखाई दिए बिलासपुर और दनकौर में नही। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा की अनुपस्थिति और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की मौजूदगी ऐसा संकेत दे गई कि इस जीत का श्रेय जेवर विधायक की सारी टीम को ही चला गया। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद ही नही बल्कि उनके सिपाहसालार माने माने वाले प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पूर्व सासंद प्रतिनिधि पंकज कौशिक भी दिखाई नही दिए। इसके साथ ही पूर्व नगर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी, महीपाल गर्ग,श्रीमती लाजवंती देवी और श्रीमती रोशन देवी भी शपथ ग्रहण समारोह से नदारद दिखाई दिए। इनमें पूर्व चेयरैन श्रीमती रोशनी देवी इस बार चुनाव में चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी की मुख्य प्रतिद्वंधी रही थीं। पूर्व केद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा और उनके सिपासालारों की गैर मौजूदगी और साथ ही पूर्व नगर चेयरमैनों का नदारद रहना, इस बार नगर पंचायत में कहीं मजबूत विपक्ष का संकेत तो नही है, यह सवाल पैदा होता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
दनकौर में ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास की किरण अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचेःधीरेंद्र सिंह
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में मोदी जी की और प्रदेश में योगी जी की सरकार के द्वारा विकास किए जा रहे हैं जो जेवर विधानसभा में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है उसके नजदीक दनकौर में नगर पंचायत में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजवती देवी ने कमल खिलाया है, यह ट्रिपल इंजन की सरकार है, जेवर एयरपोर्ट के समीप बहुत ही औद्योगिक कंपनियां लगने जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई चेयरमैन श्रीमती राजवती की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप दनकौर में ट्रिपल इंजन की सरकार की मुखियां है, चुनाव खत्म हो चुके हैं सभी अपने है कोई गैर नही इसलिए बिना किसी भेदभाव के जरिए यहां पर विकास कार्य कराएं और समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे तो भाजपा का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा पूरा हो सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि दनकौर में पहली बार कमल खिला कर जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार की बनाई है। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन संदीप जैन ने किया।
ट्रिपल इंजन की सरकार की बारी है जनता को विकास और साफ स्वच्छ छवि दें। नई चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के सुपुत्र व प्रतिनिधि दीपक सिंह ने कहा कि दनकौर में आज उनकी माता जी ने दूसरी बार नगर चेयरमैन की शपथ ग्रहण की है, पूरे शहर की जनता ने उन्हें प्यार और सम्मान दिया है इसलिए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराते हुए जनता के विकास को कायम रखने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, अधिशासी अधिकारी सीमा राघव, पूर्व मंत्री हरिचंद्र भाटी, बिजेंदर भाटी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, महामंत्री अमित नागर, सदीप जैन,गौरव नागर, सुल्तान नागर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी तोमर, हिंदु युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान, अखिलेश नागर, हरीश शर्मा मीडिया प्रभारी, सुमित नागर, दीपक सिंह, सर्वेंद्र कपासिया, नीरज शर्मा, अमित पंडित, शैलेंद्र गोविंद, वीरे कसाना मौजूद रहे।