शराब माफिया का ताबड तोड हमला- एक ही परिवार के करीब लोग 4 घायल

बुरी तरह से घायल
बुरी तरह से घायल
हमला कर घायल
हमला कर घायल

पुलिस पर हलकी धाराओं में मामला दर्ज कर समझौते का दवाब बनाने का आरोप

थाना बिसरख कोतवाली
थाना बिसरख कोतवाली

गांव में जब लोगों ने शराब बेचे जाने का विरोध किया तो ताबड तोड हमला कर घायल कर दिया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

यूपी की योगी सरकार में शराब माफिया लोगों पर भारी पड रहे हैं। गांव में जब लोगों ने शराब बेचे जाने का विरोध किया तो ताबड तोड हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के करीब 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस पर आरोप है कि मामला हलकी धाराओं में दर्ज किया गया और फिर पीडितों पर ही समझौते का दवाब बनाया जा रहा है। पीडित पक्ष ने डीसीपी नोएडा सेंट्रल कार्यालय पहुंच कर आपबीती कह सुनाई है। पुलिस के आला अफसरों की ओर से आरोपी लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया गया है।

हमले में एक ही परिवार
हमले में एक ही परिवार

थाना बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना खुर्द में परचूने की दुकान पर शराब बेचे जाने की जानकारी लोगों को हुई। गांव के ही पंकज आदि ने शराब बेचे जाने का विरोध किया। इससे शराब माफिया इतने आग बबूला हो गए कि शराब बेचे जाने का विरोध कर रहे पंकज और उनके परिवार के लोगों पर ताबड तोड हमला बोल दिया। पीडित पक्ष पंकज ने बताया कि हमलावरों ने कई चाकू आदि जैसे घातक हाथियार ले रखे थे और उनकी मां मुन्नी व परिवार के लोगों में बॉबी, छोटू पर प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इससे उनकी मां और परिवार के लोगों के सिर, मुंह, हाथ, पैर आदि पर गंभीर चोंटे आई हैं। इन घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले गया है। यह पूरी घटना 26 जनवरी-2024 यानी गणतंत्र दिवस के दिन ही है। पीडित पक्ष ने इस पूरे मामले की  शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पीडित पंकज ने बताया कि
पीडित पंकज ने बताया कि

पीडित पंकज ने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है और उल्टा उन पर समझौते का दवाब बनाया जा रहा है। डीसीपी डीसीपी नोएडा सेंट्रल से मामले की शिकायत की गई है। यदि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करते हुए उन्हें न्याय नही दिलवाया गया तो फिर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर बिसरख पुलिस का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×