जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभः- मंडी श्याम नगर में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 नारायण किशोर ने किया

मंडी श्याम नगर में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 नारायण किशोर ने किया

जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभः- मंडी श्याम नगर में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 नारायण किशोर ने किया

जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के पहले ही दिन श्रीमती अनीता पत्नी बंटी ग्राम खेरली हाफीजपुर ने प्रथम बच्चे को जन्म दिया 

विजन लाइव/ मंडी श्यामनगर

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नारायण किशोर द्वारा किया गया। उक्त योजना के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर पर प्रसव सेवा प्रारंभ हुई। जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के पहले ही दिन श्रीमती अनीता पत्नी बंटी ग्राम खेरली हाफीजपुर ने प्रथम बच्चे को जन्म दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नारायण किशोर ने बताया कि इन स्वास्थ्य सेवाओं के सफल संचालन में डॉक्टर सावनी कंसल, बीना स्टाफ नर्स, अनीता एएनएम, संतोष एवं कुसुम आशा का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे को जन्म देने वाली माता के स्वास्थ्य की देखरेख हेतु 1400/-रूपया. का भुगतान किया जाता है तथा संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने एवं स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के एवज में 600/-रूपया का भुगतान आशाबहु को किया जाता है। मंडी श्याम नगर, हाफिजपुर एवं आसपास के गांवों में सरकारी प्रसव केंद्र न होने की स्थिति में ग्रामीणों को प्रसव कराने हेतु दनकौर, जिम्स या सिकंदराबाद गर्भवती को लेकर जाना पडता था, जिसकी वजह से आशा एवं लाभार्थी को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर पर प्रसव सेवा प्रारंभ हुई

किंतु अब मंडी श्याम नगर हॉस्पिटल पर प्रसव सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतें नही होगीं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर में  प्रसव सेवा के साथ.साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान के अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच, अति जोखिम गर्भवती की पहचान, उनका उपचार, निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवाओं की सुविधा प्रत्येक माह के 9 तारीख को उपलब्ध होगी तथा प्रत्येक बुधवार को नियमित टीकाकरण की सेवायें भी उपलब्ध होगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×