दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई

खरी खोटी  सुनाई
खरी खोटी सुनाई

चैन्नई से प्रतिनिधिंडल के साथ ग्रेटर नोएडा की एसीईओ वीएस लक्ष्मी समेत कई अधिकारियों ने शनिवार को तिलपता कर्णवास और हल्दौनी मोड का दौरा किया

तिलपता कर्णवास
तिलपता कर्णवास

मामला उस समय खासा तूल पकड गया जब विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने स्मार्ट विलेज के विकास की बात करते हुए उपलब्ध्यिं गिनानी शुरू कर दी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर को ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। मामला उस समय खासा तूल पकड गया जब विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने स्मार्ट विलेज के विकास की बात करते हुए उपलब्ध्यिं गिनानी शुरू कर दी। इससे ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार के दौरान यहां क्या विकास हुआ इसकी बनगी जनभराव, टूटी सडकांं और ढेरों ज्वलंत समस्याओं को देख कर ही मिलती है और फिर क्यों विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता, सूरजपुर और हल्दौनी मोड ऐसे गांव है जो दादरी नोएडा मैन रोड पर बसे हुए हैं और टूटी फूटी सडकों और जलभराव की समस्याओं से जूझ रहे हैं। तिलपता कर्णवास गांव की ही बात करें तो यह गांव कहने को स्मार्ट विलेज की श्रेणी में आता है मगर यहां के ग्रामीण लंबे समय से बिजली, पानी, साफ सफाई, टूटी सडकों और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं और गांव के विकास को लेकर यहां के ग्र्रामीण कई बार ग्रेटर नोएडा मुख्य कार्यापालक अधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को पत्रों के माध्यम से अपनी बात पहुंचाते रहे हैं। गत वर्षो के दौरान सब्र का बांध जवाब दिया तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए बीच सडक पर रोड हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ व हवन तक किया था। जब ग्रामीणों को मनाने के लिए पुलिस, प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पहूंचे थे तो उन्होंने भी अांदोलन में हवन यज्ञ कर रहे लोगों के साथ बीच सडक पर बैठ कर आहूति देने पडी थी। तिलपता कर्णवास के बीच से होकर गुजर रहे नोएडा दादरी रोड की दुर्दशा और जलभराव तथा गांव की जोहड से फैल रहे पानी से ग्रामीण ज्यादा परेशान रहे हैं और दूसरी समस्या गांव का बाईपास न होने से यहां रोड हादसों में मरने वालों की संख्या बढती ही जा रही है। गांव के निवासी व प्रमुख समाजेसवी सुखवीर सिंह आर्य के नेतृत्व में कई बार ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी रवि कुमार एनजी से मिला और इन सभी समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया था। मुख्य कार्यापालक अधिकारी ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही तिलपता बाईपास और गांव के बीच से होकर गुजर रहे नोएडा दादरी रोड की कायापलट कर जलभराव की समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। ग्रामीणों की यह मेहनत रंग भी लाई और तिलपता बाईपास का सर्वे हुआ और जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू है और वहीं दूसरी ओर नोएडा दादरी रोड के पुनर्निमाण शुरू कराए जाने की बात भी कही गई है।

जमकर खरी खोटी सुनाई
जमकर खरी खोटी सुनाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जलभराव की समस्या को जड से दूर किए जाने के लिए चैन्नई से विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई है। चैन्नई से प्रतिनिधिंडल के साथ ग्रेटर नोएडा की एसीईओ वीएस लक्ष्मी समेत कई अधिकारियों ने शनिवार को तिलपता कर्णवास और हल्दौनी मोड का दौरा किया। तिलपता कर्णवास में इस प्रतिनिधिमंडल में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और अधिकारियों का अभिवादन किए जाने के बाद ग्रामीणों की ओर से प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने गांव की समस्याओं पर प्रकाश डालना शुरू किया था कि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर उपलब्ध्यिं गिनाते हुए ग्रामीण विकास की बात करने लगे। इतना था कि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। यहां तक कह दिया कि मायावती सरकार के दौरान जो भी कार्य हुए थे, उसके बाद ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। गांव की सारी जमीन कंटेनर डिपो को अधिग्रहित कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दे दी है और किसानों के विकसित भूखंड आज तक नही मिलें हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि बारिश शांत होने वाली है अक्टूबर माह मेंं नोएडा दादरी रोड का काम शुरू हो जाएगा और वहीं बाईपास के लिए जमीने खरीदें जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही गांव की साफ सफाई आदि पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।वीडियो

ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखी समस्याएं

ग्रामीणों की ओर से प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष विस्तार से समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि मैन रोड, नालियों की समस्या और जो सीवर बंद था उसे देखने के लिए पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर आए और उन्होंने गांव का दौरा किया था। उनको समस्त गांव की समस्याओं से अवगत कराया और यह बताया कि जब तक अथॉरिटी के अधिकारी गांव में नहीं आएंगे तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है, तिलपता कर्णवास क्षेत्र का एक बड़ा गांव है। रोड तो ग्रामीणों ने पास करवा दिया, नाली भी पास करवा दी। अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि अक्टूबर में काम चल जाएगा, लेकिन गांव की और भी समस्याएं है। गांव में एकमात्र जोहड है इसके पानी के निकलने के लिए सीवर बंद है सबका सर्वे करवाया और उनको अवगत करवाया किसको बड़ा नाला बनाया जाए और गंदे नाले में डाला जाए जिससे पानी निकल सके। नहर की सफाई के लिए भी उन्हें बताया गया था कि नहर की सफाई भी होनी चाहिए खरपतवार बढ़ गया है बीमारियां बढ़ गई हैं। उन्होंने उसका भी आश्वासन दिया है। हमारी यह मांग थी की सर्वप्रथम रोड को चौड़ा कारण किया जाए और तुरंत बनाने का काम करें जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हो सके सूरजपुर से हल्द्वानी से लेकर सारे रोड टूटे हुए हैं, उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों साइड में पफुटपाथ भी बनाया जाए जिससे पैदल यात्री ठीक तरह से जा जा सके। स्ट्रीट लाइट ठीक हो, ऐसे स्मार्ट विलेज से क्या फायदा है? जब गांव का विकास होगा और हमारी जो जमीन कंटेनर में गई थी उसके प्लॉट के विषय में भी हमने बात रखी कि हमारे तुरंत प्लॉट दिए जाएं।

प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी प्रकाश बिंदु और नरोत्तम चौधरी, राजेश भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहें। जब कि ग्रामीणों में प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य, सुदेश प्रधान, आरआर भाटी, जगदीश, दुष्यंत, सचिन भाटी, भागम सूबेदार, हवलदार जगन, विकास भाटी, नवीन भाटी, संजय भाटी, बलराज भाटी, संजू भाटी, वीरपाल,जयपाल डीएसपी आदि ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×