दनकौर में ईद मिलाद -उन- नबी पर जुलूस निकाला गया

हुजूर की आमद मरहबा- मरहबा, नात और नजम तथा लहराते हुए मजहबी परचम और मुल्क का तिरंगा भी जुलूस की शान बने 

 

 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे में ईद मिलाद -उन -नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतेजामत किए गए थे। हुजूर की आमद मरहबा- मरहबा, नात और नजम तथा लहराते हुए मजहबी परचम और मुल्क का तिरंगा भी जुलूस की शान बने हुए थे। दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन  के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने भी कई नगर सभासदों के साथ जुलूस-ए-  मोहम्मदी में शिरकत की और  पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने पर बल दिया। शाॅल  ओढा कर उनका इस्तकबाल किया गया। हुजूर पाक सल्लल्लाहु आलैहि वसल्लम का रोजा मुबारक बनाकर निकल गया और काबा शरीफ का नक्शा भी बनाकर निकल गया। साथ ही कई बाहर से आए हुए उलेमा इकराम ने भी शिरकत की।

 

ऊंट और कई झांकियों में भी हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का बचपन दर्शाने की कोशिश की गई।  ईद मिलाद उन नबी का यह जुलूस सुबह करीब 9:00 बजे दनकौर में बरेलवी मरकज मस्जिद तेलियांन से शुरू हुआ और फिर टीन का बाजार ,सब्जी मंडी, लंबा बाजार, बिहारी लाल चौक, मोहल्ला पेंठ, पटपरा और फिर थाना रोड होता हुआ वापस बरेलवी मरकज मस्जिद तेलियांन पर आकर खत्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×