मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
डीएम गौतमबुद्धनगर की ट्विटर एक्स आईडी हैक कर विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में बवाल मचा हुआ है। अब राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को पत्र लिखकर एक्स आईडी हैक कर आई डी का दुरुपयोग करते हुए असामाजिक तत्वों एवं साइबर क्राइम करने वाले संगठित गिरोह द्वारा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत पर अभद्र टिप्पणी करने वालो के विरुद्ध साइबर सेल से जांच करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी की मांग की है।
खुद भाजपाई भी कार्यवाही की मांग के लिए आगे आए
सेवा में
श्रीमति पुलिस आयुक्त महोदया
जनपद गौतमबुद्ध नगर
विषय :-जिलाधिकारी महोदय की आधिकारिक एक्स आईडी हैक कर आई डी का दुरुपयोग करते हुए असामाजिक तत्वों एवं साइबर क्राइम करने वाले संगठित गिरोह द्वारा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत पर अभद्र टिप्पणी करने वालो के विरुद्ध साइबर सेल से जांच करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही कराये जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र ।
महोदया
आपको सादर अवगत कराना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ट्वीट / टिप्पणी के आधार पर संज्ञान में आया है कि गौतमबुद्ध नगर में तैनात जिले के जिलाधिकारी महोदय की आधिकारिक एक्स आईडी को असामाजिक तत्वों एवं साइबर क्राइम के संगठित गिरोह के द्वारा जिलाधिकारी महोदय की आईडी का दुरुपयोग करते हुए तथाकथित रूप से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत के विरुद्ध अभद्र अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई है । साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा किए गए गैरकानूनी कृत्य से जिलाधिकारी महोदय की भी छवि धूमिल हुई है । जिससे जिला गौतमबुद्ध नगर के निवासी बहुत ही हथ प्रभ है । जिला गौतमबुद्ध नगर के निवासियों में भारी रोष व्याप्त है । साइबर क्राइम करने वाले संगठित गिरोह द्वारा आधिकारिक एक्स आईडी का दुरुपयोग करने वाले गिरोह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग बढ़ रही है । जिले के लोगों का आक्रोश साइबर क्राइम करने वाले माफियाओ के विरुद्ध बढ़ रहा है । विगत वर्षों से देखने को मिल रहा है साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । जबकि आम आदमी को भी पुलिस द्वारा समय-समय पर सूचनार्थ, सचेत आदि करते रहने के बावजूद भी लोगों के साथ आए दिन डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं । उक्त प्रकरण में राष्ट्रीय पार्टी के दो सम्मानित नेताओं के विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय की आधिकारिक एक्स आईडी हैक कर अमर्यादित, अशोभनीय, अभद्र, टिप्पणी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित साइबर सेल से जांच कराते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।
प्रार्थी / अधिवक्ता
राकेश नागर एडवोकेट
पूर्व अध्यक्ष दादरी बार एसोसिएशन
(वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता)
चेंबर नंबर 11 तहसील दादरी
ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर
आइए समझिए क्या है, पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की आधिकारिक ट्विटर आईडी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत और विपक्षी नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद डीएम कार्यालय ने सफाई दी है कि उनकी आईडी हैक की गई थी और साइबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्वीट में डीएम की आईडी से सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में लिखा गया था, “अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो।” यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की ट्विटर आईडी से हटा दिया गया।
सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह डीएम नोएडा हैं, जिन पर पूरे जिले की जिम्मेदारी है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में उनकी यह भाषा और विचार गंभीर हैं। यह साफ है कि प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है, और अब वो संवैधानिक पदों पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।”
DM Office ने दी जानकारी
नोएडा DM कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में डीएम की आईडी को हैक किया गया था और इस घटना की जांच के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर अपराधियों पर दर्ज होगा मुकदमा
गौतमबुद्ध नगर डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में डीएम की आईडी को हैक किया गया था और इस घटना की जांच के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम ने कहा कि उनकी आईडी से की गई टिप्पणी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है और साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और प्रशासनिक अधिकारियों से जवाबदेही की मांग करने लगे। वहीं, डीएम की ओर से यह साफ किया गया है कि उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही आरोपियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा