Vision Live/Greater Noida
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार करने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के ग्रामीण तहसील एवं मुख्यालय स्तर पर जन सामान्य के मध्य प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया है। उक्त प्रचार वाहनों के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक जन सामान्य की सहभागिता एवं मुकदमों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उक्त प्रचार वाहनों के माध्यम से जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के साथ अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा एन0पी0सी0एल0 विभाग की ओर से कपिल शर्मा, विधि परामर्शदाता एनपीसीएल मनोज भाटी, एलएडीसीएस में कार्यरत अधिवक्तागण व दैनिक विश्वविद्यालय एवं शारदा विश्वविद्यालय से विधि के छात्र तथा गलगोटिया विश्वविद्यालय की मोबाइल वेन के साथ फैकल्टी एवं छात्र एवं अधिक संख्या मे पीएलवी आदि उपस्थित रहेे।