Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को चोरों की खुली चुनौती मिल चुकी है। डॉ महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल में चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया है इससे नाराज मरीज और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। कैलाश अस्पताल के अंदर मुख्य द्वार पर 100 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड और 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे फिर भी अंदर से हुई मोटरसाइकिल चोरी हो गई। ग्रेटर नोएडा किसान नेताओं का कैलाश अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। कैलाश अस्पताल परिसर के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी होने पर नाराज हुए किसान । अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आया था, युवक , अस्पताल में है भर्ती।
कैलाश अस्पताल के अंदर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे 100 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड उसके बाद भी अस्पताल के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी होना बड़ा सवाल? पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है। भारतीय किसानों ने( बलराज) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का कैलाश हॉस्पिटल है और जिसमें सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज मरीज अस्पताल में भर्ती है और बाइक पार्किंग में लगा दी गई थी जिसे चोरी कर लिया गया है। जब पुलिस की भी कोई माकूल व्यवस्था नहीं है।
गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और उनकी सरकार में पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से फेल साबित हो चुके हैं। यहां के थाना नॉलेज पार्क पुलिस को साफ बता दिया गया है कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी बाइक को बरामद नही किया गया तो कैलाश हॉस्पिटल के दोनों गेटों को बंद करके ताला लटका दिया जाएगा और भारतीय किसान यूनियन( बलराज) आर पार की लड़ाई लड़ेगी।