गुस्साए हुए परिजन रात्रि में ही थाना सिम्भावली पहुंचे और पुलिस का घेराव शुरू कर दिया
आसिफ का शव पोस्टमॉर्टम से आते हुए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/हापुड
थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक कारपेंटर की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजन कारपेंंटर की हत्या में फरार हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कारपेंटर के तकादा किए जाने से आगबबूला हुए लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हाथियारों से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया और अधमरा कर फरार हो गए। परिजनों ने नाजुक हालत में कारपेंटर को पहले हापुड और फिर मेरठ भर्ती कराया था। किंतु इलाज के दौरान कारपेंटर की दिल्ली मेंं मौत हो गई। घटना से गुस्साए हुए परिजन रात्रि में ही थाना सिम्भावली पहुंचे और पुलिस का घेराव शुरू कर दिया। सूचना पाकर डीएसपी आशुतोष शिवम मौके पर पहुंचे, तब थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष और प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने एक हत्याभियुक्त को दबोच लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरोड रोड निवासी आसिफ पुत्र जहीर अहमद कारपरेंटरी काम करता था। आसिफ ने 2 महीने पहले तस्सवुर, शाहनवाज, आदिल, परवेज और बब्बू के यहां पर काम किया था जब मजदूरी के रूपये नही मिले तो उसने काम दूसरी जगह शुरू कर दिया। गत दिनांक 23 अगस्त-2023 को आसिफ सच गिफ्ट सेंटर पर काम कर रहा था। यहां पर तस्सवुर, शाहनवाज, आदिल, परवेज और बब्बू आ गए और काम पर चलने के लिए कहा। आसिफ ने तकादा करते हुए कि पहले रूपये दें, इस पर पांच लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौंच शुरू कर दी।
मामला इतना बढ गया कि पांच लोगों ने आसिफ को पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया और अधमरा छोड कर फरार हो गए। घायल अवस्था में परिजनों ने आसिफ को पहले हापुड और फिर मेरठ भर्ती कराया। इसके बाद दिल्ली ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों के बीच कोहराम सा मच गया और थाना पुलिस का घेराव शुरू कर दिया। सूचना पाकर डीएसपी आशुतोष शिवम मौके पर पहुंचे, तब थाना प्रभारी/ प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष और प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस मामले में थाना सिम्भावली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और जिसकी पहचान आदिल पुत्र मुश्ताक निवासी शुगर मिल खत्तो वाली गली के रूप में हुई है। उधर आसिफ का शव पोस्टमॉर्टम से आते हुए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।