Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तुगलपुर गांव में आम रास्तों पर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर ही झुग्गी बस्ती और दुकानदारों का बसेरा बना हुआ है। तुगलपुर में एनपीसीएल दफ्तर से अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान की ओर आते हुए मैन रोड को ठेली पटरी वालों ने पूरी तरह से घेरा हुआ है। इस मैन रोड से तुगलपुर सरकारी स्कूल की ओर जाती हुई सड़क पर भी फर्नीचर के दुकानदार और झुग्गी बस्ती वालों का कब्जा बना हुआ है। इस अतिक्रमण के चलते हुए आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तुगलपुर की इन में सड़कों के अलावा झुग्गी बस्ती वाले खाली पड़ी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। यह झुग्गी बस्ती वाले लोग एनपीसीएल की चोरी से बिजली तक फूंकते हैं। तुगलपुर में यह अतिक्रमण का खेल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निचले अफसरों और साथ ही एनपीसीएल के अफसरों के नाक के नीचे खुले आम चल रहा है।
जेवर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ट्विटर हैंडल से शिकायत भेजते हुए मांग की है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुगलपुर की सड़कों को साफ- सुथरा, खुला और आवागमन होने योग्य बनाया जाए।