दो-टूक:— बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई तो रात में रूपरेखा बनाकर आंदोलन किया जाएगा

 

Vision Live/Dankaur

दनकौर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में किसान दनकौर विद्युत उपग्रह पर धरना देकर बैठे हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन( अजगर)के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर,राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़ ,जबर सिंह मलिक के अलावा अट्टा गुजरान ,औरंगपुर ,मुझखेड़ा ,सलारपुर ,गुनपुराआदि गांव के किसान सम्मिलित है । भारतीय किसान यूनियन( अजगर )के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह नागर ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही अट्टा गुजरान, औरंगपुर, गुनपुरा ,मुजखेड़ा ,सलारपुर आदि कई गांव की बिजली गुल रही । जिसके कारण इन सभी गांव के किसान एकत्रित होकर बिजली घर पर पहुंच गए। करीब  11:00 बजे कोतवाली इंचार्ज मुनेंद्र सिंह ने एसडीओ से बात करके 3 घंटे का समय मांगा है अभी यही डटे हुए हैं और 3 घंटे में विद्युत आपूर्ति हो जाएगी ,इसका इंतजार कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (अजगर )ने यह निर्णय लिया है कि अगर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं होती है तो रात में ही आगे की रूपरेखा बनाकर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×