15 अगस्त-1947 को कुर्बानियों के बाद आजादी मिली, इसे सहेज कर रखना हम सब भारतीयों का परम कर्तव्यः- मंजू नागर
Vision Live/Hapur
समृद्धि नागर फांउडेशन नोएडा के कैंप कार्यालय एमएलआर फॉर्म हाउस कुचेसर रोड चौपला हापुड यूपी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे धूमधाम से मनाया। समृद्धि नागर फांउडेशन नोएडा की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने विशिष्ठ अतिथियों में समाजसेवी बिजेंद्र नागर और संगीता नागर के साथ ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और स्वाधीनता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समृद्धि नागर फांउडेशन नोएडा की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को सबोंधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त-1947 को कुर्बानियों के बाद आजादी मिली, इसे सहेज कर रखना हम सब भारतीयों का परम कर्तव्य है।
उन्हांंने कहा कि स्वाधीनता दिवस को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए। विशिष्ठ अतिथियों में बिजेंद्र नागर और संगीता नागर ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर मंजू नागर, बिजेंद्र नागर, संगीता नागर, विनोद अछवान, जगराम नागर, धनपाल चपराना, राजेंद्र भडाना, सोनू नागर, विनीत मार्गपुर, रोहित त्यागी, सलेख बाबा, मांगेराम, आकाश आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।