आजादी के लिए न जाने कितने ही अमर सपूत फांसी के फंदे पर झूल गएः- राजवती देवी
Vision Live/Dankaur
गौतमबुद्धनर जिले की दनकौर नगर पंचायत में 78 वां स्वीधनता दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने अधिशासी अधिकारी फिरोज खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी और प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया के साथ ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और फिर आजादी अमर बलिदानियों की वीर गाथा को याद किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने कहा कि 15 अगस्त-1947 को ब्रिटिश दासता से भारत को आजादी मिली। आजादी के लिए न जाने कितने ही अमर सपूत फांसी के फंदे पर झूल गए। इसलिए आजादी के मतवालों की शौर्य गाथा को कभी भूलना नही चाहिए। विशिष्टि अतिथियों मे भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी और प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, सभासद जेसी अग्रवाल आदि ने भी स्वाधीनता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
अधिशासी अधिकारी फिरोज खान ने स्वाधीनता दिवस पर देश के प्रति कर्तव्य की शपथ दिलवाते हुए कार्यक्रम में आए आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम में सभासदगणों में हरिओम सैनी, जेसी अग्रवाल, मोहित दक्ष, दुष्यंत कुमार, सौरभ सागर, देवेंद्र कुमार और तेजवीर प्रधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, महामंत्री राजेंद्र योगी, हेमू भाई, नासिर, दिनेश शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।