ग्रेटर नोएडा में 5 आवासीय भूखंडों की योजना निकली

 

इन पांच भूखंड से 3718 वर्ग मीटर एरिया का आवंटन होगा
रिजर्व प्राइस से ही करीब 17 करोड़ रुपये की होगी आमदनी

शुक्रवार से आवेदन शुरू, पंजीकरण की अंतिम तिथि 02 सितंबर

Vision Live/Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच आवासीय भूखंडों की योजना निकाल दी है। ये भूखंड चाई थ्री व चाई फोर में स्थित हैं। ये भूखंड 524, 505, 639, 1026 और 1023 वर्ग मीटर के हैं। इन पांच भूखंडों से 3718 वर्ग मीटर जमीन आवंटित होगी और पांचों भूखंडों के आवंटित होने पर रिजर्व प्राइस के हिसाब से लगभग 17 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन (कल) शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इसके ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध हैं। इनको डाउनलोड किया जा सकता है। इन भूखंडों के लिए एसबीआई पोर्टल https://etender.sbi के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है। इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि दो सितंबर हैं। पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 05 सितंबर और डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर है। आवंटन होते ही इन भूखंडों पर पजेशन भी मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में ग्रीनरी एनसीआर में सबसे अधिक है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी के लिहाज से अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बेहतर है। रिहायश के लिए ग्रेटर नोएडा बहुत बेहतर विकल्प है।

योजना में शामिल भूखंडों पर एक नजर

सेक्टर– प्लॉट नंबर –एरिया
चाई थ्री –15ए –524
चाई फोर –9एन –505
चाई फोर –9पी –639
चाई फोर –105 –1026

चाई फोर –13 एच– 1023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×