डीसीपी सुनीति सिंह के पर कतरे, कई पुलिसकर्मियांं पर गिरी गाज

पुलिस कमिश्नरेट में खलबली मची
पुलिस कमिश्नरेट में खलबली मची

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हंटर चलाया, कई थाना प्रभारी इधर से उधर

लक्ष्मी सिंह
लक्ष्मी सिंह

कैब चालक से 07 हजार लूटने के मामले में दरोगा को पुलिस ने दबोचा

थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया
थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया

सूरजपुर, बिसरख और ईकोटेक थर्ड के थाना प्रभारी बदले गए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह पूरे एक्शन मोड में आ गई हैं। भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तगडा हंटर चलाया है। इस कार्यवाही की जद मेंं डीसीपी सुनीति सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी आ गए हैं। पुलिस कमिश्नर की इस कार्यवाही से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में खलबली मची हुई है। वहीं पुलिस को चाक चौबंद और चुस्त दुरस्त किए जाने की कडी मेंं पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है।

शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया
शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया

कैब चालक के साथ मारपीट कर 7 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल उपनिरीक्षक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उसे तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त किया गया है। जबकि थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी तथा एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी सेंट्रल जोन श्रीमती सुनिति को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 7 अगस्त को थाना बिसरख क्षेत्र में एक प्रकरण संज्ञान में आया। जिसमें प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा और उसके दो साथियों अभिनव और आशीष ने एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उससे 7 हजार रुपए छीन लिया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू को पुलिस ने सीज किया है। इस मामले मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक अमित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथियों अभिनव और आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान होने के बावजूद भी दो दिन तक कार्रवाई न करने और उच्चाधिकारियो से घटना को छुपाने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती सुनिती को पद से विमुक्त करते हुए शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती सुनिती
डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती सुनिती

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार,गौर सिटी के चौकी प्रभारी रमेश चंद्र तथा उपनिरीक्षक मोहित को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को उपनिरीक्षक अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8-(2) बी के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर के इस कड़े रूख से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियांं में खलबली मची हुई। वहीं दूसरी ओर से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल भी किया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

तबादलों की इस फेहरिस्त में थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थाना बिसरख का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। थाना ईकोटेक-3 में तैनात कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर तथा पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अनिल पांडे को पुलिस लाइन से थाना ईकोटेक-3 का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×