Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा शहर में फिर गोवंश की जान को खतरा पैदा हो गया है। रोड के किनारे बने नाले में फंसा गोवंश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जबकि कुछ लोग नाले में गिरे गोवंश को निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। समाज सेविका सविता शर्मा ने जानकारी दी है कि ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में कासना कोतवाली के बिल्कुल सामने रोड के किनारे नाले में गोवंश गिरा हुआ था। यह गोवंश नाली से निकलने के लिए छटपटा रहा था। मौके पर कुछ लोग पहुंचे और इस गोवंश को निकालने की मशक्कत शुरू कर दी। बताया तो यह भी गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ही हर माह इन गोवंशों के रखरखाव के लिए लाखों रुपए खर्च करता रहा है। किंतु इन सब के बावजूद आए दिन ऐसी घटना यहां होना एक आम बात हो गई है।
ग्रेटर नोएडा शहर में ज्यादातर रोड के किनारे बने हुए नाल या नालियां खुले पड़े हुए हैं या फिर उनका पटाव टूट कर नीचे गिर गया है। वैसे गौतमबुद्धनगर जिले में तथाकथित गौ सेवकों की भी कोई कमी नहीं है। तथाकथित गौ सेवकों का गोवंशों की सेवा या फिर रखरखाव से कोई मतलब नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो खिंचवाकर वाहवाही लूटना खास मकसद रहा है। खुद यूपी के सीएम योगी भी एक बड़े गौ भक्त माने जाते हैं। किंतु योगीराज में ही यह बेजुबान गोवंश आए दिन मौत के मुंह में समा रहे हैं।