दनकौर क्षेत्र में दबगों का सरकारी नाली पर कब्जा

आजमपुर गढी
आजमपुर गढी

दबंगों से कहर से बचाने की डीएम से गुहार लगाई

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर क्षेत्र के आजमपुर गढी में दबंगों का सरकारी नाली पर भी कब्जा हो चला है। इस बात की शिकायत डीएम से की गई है। डीएम को लिखे पत्र में कैलाश पुत्र स्व० तेजपाल निवासी ग्राम आजमपुर गढी, परगना दनकौर तहसील सदर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर ने अवगत कराया है कि प्रार्थी खसरा संख्या 60 क्षेत्रफल 0.3410 हैक्टेयर भूमि के अपने हिस्सेनुसार 1/4 भाग पर मकान बनाकर मालिक काबिज व संक्रमणीय भूमिधर चला आ रहा है। प्रार्थी का मकान जर्जर अवस्था में होने के कारण बारिस, तूफान से गिर गया था।

मकान का पुनः निर्माण
मकान का पुनः निर्माण

प्रार्थी अपने उक्त मकान का पुनः निर्माण कर रहा था तो गांव के ही दबंगों ने खेत व खेत के मध्य 4 फुट 3 इंच की सरकारी नाली है, पर कब्जा जमा लिया है। सरकारी नाली पर खसरा संख्या 63 की भूमि में खदान व नवीन परती की भूमि है। खसरा संख्या 57 की सरकारी नाली पर भूमि पर उक्त लोगों ने अपने संख्याबल, बहुबल, मुठमर्दी व गुण्डागर्दी के बल पर कब्जा कर रखा है। पत्र में पीडित कैलाश ने यह भी अवगत कराया है कि दबंग लोग प्रार्थी के राजमिस्त्रीयों के साथ मारपीट करते हैं और 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस बुलाकर कार्य कर रहें राजमिस्त्रीयों को पुलिस से साज कर उठवा देते हैं। इसी प्रकार प्रार्थी के अपने घर पर आने पर दिनांक 06-07-2024 समय करीब 10.00 बजे सुबह गाली गलौंच व मारपीट की और साथ ही बार.बार जान से मारने की धमकी व झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी देते रहते हैं। उक्त लोग बहुत ही दबंग किस्म व अपराधिक प्रवृति के लोग हैं।

शिकायत डीएम से की गई
शिकायत डीएम से की गई
पुनः निर्माण
पुनः निर्माण

पत्र में डीएम से मांग की गई है कि प्रार्थी की उक्त भूमि को उक्त लोगो से बचाया जाकर, प्रार्थी की जान व माल की सुरक्षा किया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की जान माल की सुरक्षा कराते हुएए उपरोक्त सभी लोगो के विरूद्ध तख्त कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×