फ्लैट से लाखों रूपये का माल उडाया

फ्लैट से लाखों का सामान साफ
फ्लैट से लाखों का सामान साफ

ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसलें बुलंदः- फ्लैट से लाखों रूपये का माल उडाया

लाखों रूपये के सामान की चोरी
लाखों रूपये के सामान की चोरी

थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की आशियाना ओरचिड सोसाइटी के फ्लैट में लाखों रूपये के सामान की चोरी

Vision Live/Surajpur

गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर में फ्लैट से लाखों का सामान साफ कर लिया गया। ग्रेटर नोएडा शहर के थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की चोरी के आशियाना ओरचिड सोसाइटी के फ्लैट में लाखों रूपये के सामान की चोरी का यह मामला प्रकाश में आया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के लोग मोके पर घटना की बारीकी से जांच में लगे हुए है।

ग्रेटर नोएडा में 24 जुलाई 2024 की शाम को चोरी की बड़ी खबर सामने आई। सेक्टर गामा.2 में स्थित आशियाना ऑर्किड्स के डॉ0 उर्वशी गोजा के फ्लैट में लाखों रूपए की चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि चोरी के समय घर में कोई नहीं था और इसकी बात का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। आरडब्ल्यूए ने सूरजपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है।

चोरी के समय घर में कोई नहीं था
चोरी के समय घर में कोई नहीं था

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा.2, आशियाना ऑर्किड्स के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए)  ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी आवासीय सोसायटी में चोरी की घटना घटी है। फ्लैट बी.320, मालिक डॉ0 उर्वशी गोजा की फ्लैट में चोरी हुई है। डॉ उर्वशी 20 जुलाई से हैदराबाद में है और 27 जुलाई को वापस आएंगी। उनके पीछे ही 24 जुलाई को लगभग 12.00 पूर्वाह्न से 6.00 पूर्वाह्न के बीच चोरी हुई। चोरी का पता चलने पर प्रारंभिक जांच से पता चला कि कई मूल्यवान सामान गायब है।

चोरी की घटना
चोरी की घटना

डॉ0 गोज़ा के परामर्श से निम्नलिखित वस्तुओं की चोरी की सूचना दी गई है, पैतृक सोने के आभूषणों का मूल्य रु0 15,00,000, एचपी लैपटॉप की कीमत रु0 40,000, बोस स्पीकर की कीमत रु0 30,000 इस डकैती से हमारी सोसायटी में रहने वाले 150 से अधिक परिवारों में काफी परेशानी और गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा हो गई हैं। हाल के दिनों में हमारे समुदाय में यह पहली बड़ी चोरी की घटना है, जिससे हमारे परिसर की सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण चिंताएं बढ़ गई हैं, जो वन भूमि के किनारे पर स्थित है। इस चोरी के संबंध में थाना सूरजपुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया दिया गया है। वहीं आरडब्ल्यूए की शिकायत के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सूरजपुर कोतवाली पुलिस इस घटना पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×