एनपीसीएल को व्यापारियों का विरोध झेलना पडा
एनपीसीएल को सुरक्षा कारणों से फेसिंग ही लगानी है तो अपनी जमीन खरीदें और वहां पर बिजली पोल और ट्राँसफार्मर लगाए, रास्ते या सार्वजनिक जगह पर इसकी इजाजत नही दी जाएगी-सूरजपुर व्यापार मंडल
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में करंट से होती रही गौवंश की मौतों को लेकर एनपीसीएल हरकत में आई है। एनपीसीएल ने सूरजपुर कसबे में पोल को कवर करते हुए फेसिंग लगना शुरू किया तो व्यापारियों का विरोध झेलना पड गया। एनपीसीएल की ओर से बिजली के पोलों के चारों ओर करीब 7 फीट उंचाई में पोल फेसिंग लगाने का काम शुरू किया। सूरजपुर में नोएडा दादरी मैन रोड पर आर्य समाज मंदिर सामने ट्राँसफार्मर के पोलों को कवर करना शुरू किया गया। एक ओर से करीब 7 फीट उंचाई में फेसिंग ग्रिल लगा दी। दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया तो एनपीसीएल की ओर से वहां मौजूद ठेकेदार ने एक नही सुनी। इससे दुकानदार आका्रेशित हो गए और यह खबर आग की तरह सारे व्यापारियों के बीच फैल गई।
खबर पाकर सूरजपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा, भाजपा जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा एडवोकेट, भाजपा मंडल महामंत्री सुनील सौनिक और पं0 राजेश ठेकेदार समेत दर्जनों की संख्या में दुकानदार और व्यापार मंडल के पदाधिकारी पर मौके पहुंचे। सूरजपुर व्यापार मंडल ने पोल फेंसग का विरोध करते हुए तत्काल काम रूकवा दिया। सूरजपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि एनपीसीएल एक कंपनी है, जो बिजली खरीद कर बेचती है। मैन रोड यानी बाजार में यदि पोल खडे हैंं तो दुकानदारों के विरोध किए जाने पर जबरदस्ती पोल फेसिंग नही लगवा सकती है। इससे करीब 7 फीट ग्रिल से दुकानें ढक जाएंगी और फिर दूसरी ओर लोग इन ग्रिलों पर बैनर पोस्टर लगा कर लोग ओटक कर देंगे। उन्होंने कहा कि यदि एनपीसीएल को सुरक्षा कारणों से फेसिंग ही लगानी है तो अपनी जमीन खरीदें और वहां पर बिजली पोल और ट्राँसफार्मर लगाए, रास्ते या सार्वजनिज जगह पर इसकी इजाजत नही दी जाएगी।
उन्होंने यह भी मांग की है कि खुले तारों से बिजली के हादसों को रोकने के लिए पूरे सूरजपुर कसबे में अंडरग्राउंड बिजली की लाईन बनानी चाहिए। इस तरह की मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एनपीसीएल की ओर से आए सुरक्षा दस्ते के जितेंद्र भाटी को दिया है। व्यापार मंडल के इस विरोध को देखते हुए एनपीसीएल ने घुटने टेक दिए और लगाई गई पोल फेसिंग को हटा लिया गया।