स्मार्ट विलेज तिलपता गांव में इस वक्त बाढ जैसा नजरा

ताल तलैया
ताल तलैया

दादरी नोएडा रोड ताल तलैया में तब्दील, वाहनों की लंबी कतारें लगी

घमता हुआ आईना-1
घमता हुआ आईना-1

नालियों के रैंपों तोड कर सफाई कराई जाए, यदि ऐसा नही किया गया तो फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बडा आंदोलन किया जाएगा : प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के महत्वपूर्ण और स्मार्ट विलेज का बुरा हाल है। गांव जोहड यानी तलाब कीचड से लबरेज है जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने से दादरी नोएडा रोड ताल तलैया में तब्दील हो चुका है। इससे पानी घरों मेंं घुस गया है। इस गांव में इस वक्त बाढ जैसा नजरा देखा जा सकता है। यह हालत नोएडा दादरी मैन रोड के दोनों ओर बनी नालियों की साफ सफाई न होने के चलते हुई है। नहर की ओर से डेंसों की ओर नालियों का बहाव है मगर नाले और नालियों के उपर ही लोगों ने रैंप बना लिए हैं। इससे नाले और नालियों की साफ सफाई हो ही नही पाती है। दूसरी ओर खोदना और श्योराजपुर की ओर से आती हुई नहर भी खरपतार और कूडे से अट चुकी है। मकौडा की ओर डीएमआईआरसी द्वारा इस नहर को रेलवे के अंडर पास बनाने के लिए खुर्द बुर्द किया है।

क्या है, स्मार्ट विलेज तिलपता की हालत?

नोएडा दादरी मैन रोड पर बसे इस गांव में सूरजपुर से दादरी रेलवे स्टेशन तक मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। सूरजपुर दादरी मैन पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं और नालियां कीचड से लबरेज हो चुकी हैं। इससे नालियों का सारा पानी मैन रोड पर फैल कर सडता रहता है। सूरजपुर दादरी मैन रोड पर गांव की जोहड यानी तलाब है जिसके सौंदर्यकरण के नाम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खोद डाला किंतु अब यह तालाब गंदगी के ढेर और गंदे पानी से लबालब हो चुका है और सारा पानी मैन रोड यहां तक ग्रामीणों के घरों में भी घुस रहा है। इस तालाब के पानी को गंदे नाले में ले जाने के लिए सीवर लाईन भी नहर के अंदर फूटी हुई थी। नहर में तालाब का गंदा पानी फैल कर सड रहा है, जहां समुद शौक जैसी घास उग आई है और कई विषैले जानवरों ने अपने बसेरा लिया है।

घमता हुआ आईना-2
घमता हुआ आईना-2

अब बरसात के मौसम में यह विषैले जानवर लोगों के घरों में घुसते रहते हैं। भूडा और श्यौराजपुर की ओर से मकौडा की ओर जानी वाली नहर कभी निर्मल जल के लिए जानी जाती है और कई पशु यहां न केवल नहाते बल्कि पीने के काम भी आता था। किंतु अब इस नहर में सडाव सड रहे हैं। गांव की जमीन पर डैंसी जैसी मल्टीनेशनल कंपनी और इनलैंड कंटेनर डिपो बना हुआ है। इससे इस दादरी सूरजपुर मैन रोड पर भारी वाहन भी खूब दनदनाते हुए चलते हैंं। स्पीड ब्रेकर की कोई व्यवस्था न होने से कई लोग दुर्घटनाआेंं में मारे जा चुके हैं। खास बात यह भी है कि इस सूरजपुर दादरी मैन रोड पर भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज और बालिकाओं के लिए कन्या वैदिक इंटर कॉलेज स्थापित है। छात्र छात्राओं के लिए भी यहां ये मैन रोड दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। इसके पथ प्रकाश की कोई खास व्यवस्था तक नही है खंबो पर लाईटें जो या खराब हैं या फिर टूट कर गिर चुकी है। पेयजल की कोई खास व्यवस्था तक नही है। हैंडपंप पंपों की मांग ग्रामीण करते रहते हैं मगर अफसर सिर्फ टरकाते ही रहते हैं। जब से यहां ग्राम प्रधानी खत्म हुई है विकास का जिम्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जिम्मे है।

घमता हुआ आईना-3
घमता हुआ आईना-3

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर एसी कल्चर से बाहर नही निकलते हैं, जिससे यह महत्वूपर्ण गांव एक तरह से स्लम बस्ती बन कर रह गया है। ग्रामीण अफसरों की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण रवैये से इतना तंग आ चुके हैं कि पोल खोल जन चैतना यात्रा निकालने की तैयारी में हैं। गत माह के दौरान भी ग्रामीणों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया था और बीच सडक पर हवन यज्ञ दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए प्रार्थना की थी। तब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने मौके पर पहुंच विकास किए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर मनाया था। गांव का बुनियादी विकास किए जाने की मांग को लेकर अब गत फरवरी-2024 माह में फिर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी से मुलाकात  कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था।

 

ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा, आंदोलन का ऐलान

प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने ’’विजन लाइव’’ को बताया
प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने ’’विजन लाइव’’ को बताया

ग्रामीण विकास को लेकर  लगातार संघर्ष कर रहे प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि गांव का बुनियादी विकास किए जाने के लिए कई पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिए जाते रहे हैं, सिवाय के अश्वासन के कुछ नही मिला है। उन्होंने बताया कि इन पत्रों में मांग उठाई गई थीं कि सूरजपुर तिलपता स्टेशन तक रोड टूटा हुआ है, गहरे खड्डे हो गए है जिसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके है। तिलपता गाँव में जाम की समस्या को खत्म करने हेतु सड़क का चौड़ीकरण एवं सड़क के मध्य डिवाईडर लगवाना अत्यन्त आवश्यक है। तिलपता गाँव में मैन रोड के दोनो ओर बनी नालियों से पानी की निकासी नही हो पा रही है। ये सभी नाले और नालियां पूरी तरह से कीचड से दब चुके हैं। जिसकी वजह से पानी रोड पर आता है। संकरा होने के कारण रोड पर घंटो जाम लग जाता है। बड़े बुजुर्ग और स्कूल के बच्चे रोड पार नहीं कर पाते है इसलिए भविष्य के मद्देनजर रखते हुए रोड की नाली चौड़ीकरण करते हुए निर्माण कराना अति आवश्यक है। गाँव का मुख्य तालाब जिसका सौंदर्यकरण होना था, खुदाई करके छोड़ दिया गया। उसका सौन्दर्यकरण किया जाए। सरकारी पंचायत घर से लेकर नहर तक इन्टर लॉकिंग टायल लगवाई जाये, जिससे स्कूल की छात्रए छात्राएं एवं आम आदमी निकल सके। सरकारी हेड पम्प जो गाँव में लगे है अधिकांश खराब है, इन्हें ठीक अथवा रिबोरिंग करावाए जाए। बिजली के खम्बे रोड के सहारे है उनको पीछे हटवाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाए जिससे जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके । माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि गाँवों में स्वच्छता और सफाई होनी चाहिए लेकिन सफाई कई महीनों से नहीं हो रही है, शीघ्र सफाई करायी जाये। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दादरी नोएडा मैन रोड के दोनो ओर बने नाले और नालियों के रैंपों तोड कर सफाई कराई जाए, यदि ऐसा नही किया गया तो फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक बडा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×